ट्विटर पर छाया 'मफ़लरमैन'

इमेज स्रोत, AP
- Author, विकास पांडे
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने अपने नेता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है.
पिछले कई दिनों से ट्विटर पर 'मफ़लरमैन' का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
केजरीवाल के समर्थक चुनाव प्रचार को नाटकीय और दिलचस्प बनाने के लिए फ़िल्मों के पोस्टर, कार्टून और संशोधित तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी के समर्थक इन्हीं हैशटैग का इस्तेमाल केजरीवाल की आलोचना के लिए कर रहे हैं.
पढ़ें विकास पांडे की पूरी रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल अपने सादा जीवन और सादे कपड़ों के लिए जाने जाते हैं.
पिछले साल दिसंबर में पहली बार चुनावों में उतरी उनकी नई नवेली पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाई.
लेकिन केजरीवाल ने 49 दिन बाद सत्ता छोड़ दी. उन्होंने विधानसभा में लोकपाल विधेयक पास न होने पर इस्तीफ़ा दे दिया.
मुख्यमंत्री के रूप में उनके छोटे से कार्यकाल को प्रशंसा और आलोचना, दोनों मिलीं.
'मफ़लरमैन'

इमेज स्रोत, TWITTER
पूरे कार्यकाल के दौरान सरकारी कार और सुरक्षा लेने में उनकी हिचक लगातार मीडिया की सुर्ख़ियां बनती रहीं, लेकिन कपड़ों और जूते-चप्पलों को लेकर उनकी पसंद ने भी कइयों की उत्सुकता जगाई है.
पिछली फरवरी में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने एक अस्त-व्यस्त सा स्वेटर पहना था और उनके पैरों में सैंडल थी.
अन्य राजनेताओं के विपरीत जो कैमरे में सुंदर दिखना चाहते हैं, वह अपने कपड़ों में काफ़ी आराम और विनम्रता से बैठे रहे.
अपने कार्यकाल के दौरान ज़्यादातर सार्वजनिक स्थलों पर वह अपना जाना-पहचाना मफ़लर भी पहने रहे और इस्तीफ़ा देने के बाद भी.
केजरीवाल एक बार फिर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे हैं और सर्दियों के साथ ही उनका मफ़लर भी वापस आ गया है- न सिर्फ़ उनकी गर्दन पर बल्कि ट्विटर पर भी.
ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER
हैशटैग 'मफ़लरमैन' पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. 20 नवंबर से यह अब तक 2,50,000 बार इस्तेमाल किया जा चुका है.
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन से जन्मी 'आप' को सोशल मीडिया का चर्चा शुरू करने और सहयोग हासिल करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है.
करीब 30 लाख फॉलोअर्स के साथ केजरीवाल ख़ुद भी ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं.

इमेज स्रोत, TWITTER
चुनावों के इस मौसम में उनके फॉलोअर्स और समर्थक इस हैशटैग की लोकप्रियता का इस्तेमाल ट्विटर पर मौजूद दिल्ली के मतदाताओं को रिझाने के लिए कर रहे हैं.
उनके समर्थक चुनाव प्रचार को नाटकीय और ध्यानाकर्षक बनाने के लिए फ़िल्मों के पोस्टर, कार्टून और संशोधित तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ऐसे ही एक पोस्टर, जो कि हॉलीवुड फ़िल्म 'अब्राहम लिंकन: वैम्पायर हंटर', पर आधारित है- हज़ारों पर रीट्वीट किया जा चुका है.
बैटमैन, स्पाइडरमैन भी

इमेज स्रोत, Other
ख़बरों के मुताबिक़, 'आप' ने इस पोस्टर के आधिकारिक होने से इनकार करते हुए कहा है कि यह ट्विटर पर पार्टी समर्थकों ने बनाकर डाला है.
कई लोगों ने इस तस्वीर और हैशटैग का इस्तेमाल पार्टी के प्रति समर्थन जताने के लिए किया है.
'आप' की सोशल मीडिया टीम का प्रबंधन देख रहे अंकित लाल ने ट्वीट कर कहा कि मफ़लरमैन हैशटैग पूरी तरह 'स्वेच्छा से चलाया जा रहा' है.
केजरीवाल के ज़्यादातर समर्थक उन्हें एक भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा के रूप में देखते हैं और विश्वास करते हैं कि अगर वह सत्ता में वापस आ गए तो रिश्वतखोरी पर लगाम लगाएंगे.

इमेज स्रोत, AFP
आप समर्थक हॉलीवुड की दूसरी फ़िल्मों के पोस्टरों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
एक पोस्टर में बैटमैन के प्रतीक को आप के चुनाव चिन्ह झाड़ू से बदल दिया गया है.
इसके अलावा स्पाइडरमैन फ़िल्म के पोस्टर को भी केजरीवाल समर्थकों ने अपने हिसाब से बदल दिया है.
आलोचना

इमेज स्रोत, Other
लेकिन मफ़लरमैन हैशटैग से सभी प्रभावित नहीं हैं.
भारतीय जनता पार्टी के भी ट्विटर पर भारी संख्या में समर्थक हैं और वे भी इस हैशटैग का इस्तेमाल आप के 'प्रचार के हथकंडों' की आलोचना के लिए कर रहे हैं.
ट्विटर पर कई लोगों का मानना है कि केजरीवाल के समर्थक यह बताने में नाकाम रहे हैं कि उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा क्यों नहीं किया.
हालांकि भाजपा और आप दोनों में से किसी ने भी ट्विटर पर जारी इस जंग के बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












