न्यूज़ अलर्ट: विवादों के बीच दस्तारबंदी आज

इमेज स्रोत, AFP
जिन ख़बरों पर शनिवार को सबकी नज़रें रहेंगी उनमें चुनावी गहमागहमी के अलावा जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुख़ारी के बेटे की दस्तारबंदी भी शामिल है.
दस्तारबंदी की रस्म के ज़रिए शाही इमाम सैयद अहमद बुख़ारी अपने 19 वर्षीय बेटे को नायब इमाम बनाएंगे. हालांकि कई संगठन सवाल उठा रहे हैं कि अहमद बुख़ारी को इस तरह अपना उत्तराधिकारी चुनने का कोई हक़ नहीं है.
मामला हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है, लेकिन शुक्रवार को अदालत ने दस्तारबंदी के कार्यक्रम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
लेकिन अदालत ये ज़रूर कहा कि इसकी कोई क़ानूनी मान्यता नहीं है.
सर्वदलीय बैठक

इमेज स्रोत, AFP
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस दौरान अलग-अलग पार्टियों के नेता डिनर पर चर्चा करेंगे.
शीतकालीन सत्र 24 नंवबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर तक चलेगा.
राजनीति

इमेज स्रोत, AFP GETTY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनावों के सिलसिले में आज जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में रैली करेंगे.
किश्तवाड़ चिनाब घाटी का हिस्सा है जहां पहले चरण में 25 नवंबर को छह सीटों पर चुनाव होने हैं.

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में आज रांची में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इमेज स्रोत, PIB
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी झारखंड में आज जेडीयू उम्मीदवार सुधा चौधरी के लिए प्रचार करेंगे.
राजस्थान में आज निकाय चुनाव हो रहे हैं. इसके तहत जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर की छह नगर निगमों और 18 नगर परिषदों और 22 नगर पालिकाओं के लिए वोट डाले जाएंगे.
राज्य चुनाव आयोग ने पहली बार इस चुनाव में इनमें से कोई नहीं यानी नोटा का विकल्प भी मतदाताओं को दिया है. साथ ही पहली बार फ़ोटो वोटर पहचान पत्र का इस्तेमाल हो रहा है.
पदयात्रा

छत्तीसगढ़ में नसबंदी के बाद हुई मौतों के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही कांग्रेस आज से पेंडारी गांव से पांच दिन की पदयात्रा कर रही है.
यह पदयात्रा रायपुर में मुख्यमंत्री के निवास पर ख़त्म होगी.
विरोध

कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु के तटवर्ती इलाक़े के किसानों ने आज इलाक़े में बंद का आह्वान किया है.
तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कर्नाटक सरकार को कावेरी के पानी का सिंचाई या हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल न करने देने को कहा है जबकि कर्नाटक का कहना है कि वह कावेरी पर बांध बना सकता है.
आयोजन
चंडीगढ़ में आज से एग्रो टैक 2014 मेला शुरू हो रहा है, जो 25 तारीख तक चलेगा. मेले का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे. मेले में क़रीब ढाई सौ कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी.
इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स जमशेदपुर में 13वें नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड का आयोजन कर रहा है. यह 23 नवंबर तक चलेगा.
कारोबार

इमेज स्रोत, AFP
लुफ़्तहांसा एयरलाइन कंपनी अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के तहत भारत में भी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की शुरुआत कर रही है.
इसके तहत यात्रियों को कई सहूलियतें दी गई हैं. इसमें 50 फ़ीसदी तक अतिरिक्त लैगरूम स्पेस शामिल है. आज से यात्री इस क्लास के लिए बुकिंग करा सकेंगे.
संस्कृति

इमेज स्रोत, AFP
संत फ़्रांसिस ज़ेवियर के अवशेषों की प्रदर्शनी आज से गोवा में शुरू हो रही है. संत फ़्रांसिस के सम्मान में तीन दिसंबर के फ़ीस्ट का आयोजन होगा जबकि एक्सपोज़ीशन का समापन चार जनवरी 2015 को होगा.
नेशनल फ़िल्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन का आठवां फ़िल्म बाज़ार आज से गोवा में शुरू हो रहा है. चार दिन चलने वाले फ़िल्म बाज़ार का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय और दक्षिण एशियाई फ़िल्मकारों के बीच सहयोग बढ़ाना है.
नौ दिनों तक चलने वाला टाइम्स बांद्रा फ़ेस्टिवल आज से मुंबई में शुरू हो रहा है. यह दो दिन तक चलेगा.
अमरीका के बोस्टन में आज 11वीं भांगड़ा प्रतियोगिता हो रही है. बोस्टन भांगड़ा कॉम्पीटिशन के सह संस्थापक रोहित भांबी के मुताबिक़ इसमें पूरे अमरीका और कनाडा से टीमें भाग ले रही हैं.
तिब्बती बौद्ध परंपरा द्रुकपा के प्रमुख ग्यालवांग द्रुकपा की स्वच्छ भारत पदयात्रा आज कुशीनगर पहुंचेगी. जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कथक नृत्य पेश करेंगी. पदयात्रा 30 नवंबर को लुंबिनी पहुंचेगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












