न्यूज़अलर्ट: गोवा फ़िल्म फ़ेस्टिवल आज से

इमेज स्रोत, EPA
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज से असम और अरुणाचल प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. राष्ट्रपति तेज़पुर यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे.
21 नवंबर को वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, अरुणाचल प्रदेश के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.

इमेज स्रोत, iffi.nic.in
गोवा में गुरुवार से 45वां अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल शुरू हो रहा है जो 30 नवंबर तक चलेगा. उद्घाटन समारोह बैंबोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा.

फ़िल्म फ़ेस्टिवल के मुख्य अतिथि अमिताभ बच्चन होंगे जबकि रजनीकांत को इस साल की फ़िल्म पर्सनेलिटी के लिए सेंटेनरी अवॉर्ड दिया जाएगा. फ़ेस्टिवल में 179 फ़िल्में और छह डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी.

इमेज स्रोत, Alok Putul
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ में आज चिकित्सा सुविधाएं बंद रखने का आह्वान किया है. डॉक्टरों की मांग है कि छत्तीसगढ़ में नसबंदी करने वाले डॉक्टर का निलंबन और उनके ख़िलाफ़ केस वापस लिया जाए. बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.

इमेज स्रोत, Getty
जल संसाधनों के सही इस्तेमाल को लेकर आम जनता, नागरिक संस्थाओं और विशेषज्ञों को शामिल करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार आज से तीन दिवसीय सम्मेलन जलमंथन शुरू कर रही है. केंद्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्री उमा भारती सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी.

सालाना राष्ट्रीय आदिवासी कला मेला ‘आदिशिल्प’ आज से राजधानी दिल्ली में शुरू हो रहा है, जो 30 नवंबर तक चलेगा.
मेले का आयोजन दिल्ली हाट में ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवेलपमेंट फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने किया है. मेले में देशभर के क़रीब 100 कारीगर अपने हस्तशिल्प उत्पाद लेकर आएंगे.

इमेज स्रोत, adil hasan
उड़ीसा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है और 20 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 26 कार्य दिवस होंगे जिनमें पांच निजी सदस्य दिवस भी शामिल हैं.
मशीनरी और कच्चे माल के व्यापार से जुड़ा मेला चाइना मशीनेक्स इंडिया 2014 आज से मुंबई में शुरू होगा और 22 नवंबर तक चलेगा. प्रदर्शनी का उद्घाटन चीन के वेनज़ाओ प्रांत के मेयर करेंगे.

इमेज स्रोत, AFP
माइक्रोसॉफ़्ट इंडिया यूबीसॉफ़्ट के साथ मिलकर आज एक्सबॉक्स वन गेम ‘एसेस्सिन्स क्रीड’ बंडल लॉन्च कर रही है. आज से इसका प्रीऑर्डर किया जा सकता है. गेम की डिलीवरी 30 नवंबर से शुरू होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












