न्यूज़ अलर्ट: मोदी आज फ़िजी में

इमेज स्रोत, Getty

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी तीन देशों की यात्रा के आख़िरी चरण में फ़िजी पहुंचे हैं. भारत के किसी प्रधानमंत्री की तीन दशकों में यह पहली फ़िजी यात्रा है.

इमेज स्रोत, AP

दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा 34वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला बुधवार से आम लोगों के लिए खुल रहा है. इस साल की थीम 'महिला उद्यमी' है, जिन्हें साढ़े तीन सौ वर्ग मीटर का प्रदर्शनी स्थल दिया गया है. दक्षिण अफ़्रीक़ा इस साल का सहयोगी देश है जिसकी हस्तशिल्प मेले में रखी गई है.

कर्नाटक में भाजपा ने बुधवार तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दिनेश गुंडूराव के इस्तीफ़ा न देने पर आंदोलन करने की घोषणा की है. राव पर एक ज़मीन के मामले में आरोप हैं.

इमेज स्रोत, AP

भारत और अमरीका के बीच रणनीतिक और सुरक्षा मामलों को लेकर नई दिल्ली में दो दिवसीय बातचीत होगी. इसमें हथियार नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के विदेश सचिव रोज़ गौटेमोएलर अमरीकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे. जबकि भारत की तरफ़ से विदेश सचिव सुजाता सिंह मौजूद होंगी.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Press Information Bureau

स्वच्छता अभियान के तहत संयुक्त राष्ट्र ने 19 नवंबर को शौचालय दिवस घोषित किया है. दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक समारोह होगा जिसमें 700 किलो से ज़्यादा का एक केक काटा जाएगा. इसी के साथ सुलभ स्वच्छ रथ की शुरुआत भी होगी.

इमेज स्रोत, Reuters

कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी थ्री डोर मिनी और फ़ाइव डोर मिनी कार मॉडल लॉन्च करेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप में <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>