न्यूज़ अलर्ट: सिडनी में मोदी का जादू?

इमेज स्रोत, AFP
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे.
इस पूरे घटनाक्रम और पल-पल बदलती ख़बरों के लिए आइए हमारी वेबसाइट बीबीसी हिंदी डॉट कॉम पर जो चौबीस घंटे आपके साथ है.

इमेज स्रोत, Reuters
अंतरराष्ट्रीय ख़बरों में हमारी नज़र रहेगी नीदरलैंड्स पर भी जहां एक मुर्गी पालन केंद्र में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद यूरोपियन कमीशन आज एक आपात बैठक करने वाला है.
आशंका जताई जा रही है कि नीदरलैंड्स में बर्ड फ्लू, इंसानों को भी अपनी चपेट में ले सकता है.

इमेज स्रोत, httpwww.jagatgururampalji.org
भारत में, हरियाणा के हिसार में संत रामपाल के हज़ारों समर्थक और पुलिस आमने-सामने हैं.
संत रामपाल को अदालत की अवमानना के मामले में आज अदालत में पेश किया जाना है.
इस मामले में आज क्या कुछ होता है, इस ख़बर भी रहेगी बीबीसी हिंदी की नज़र.
इसके अलावा, कांग्रेस भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर दो दिवसीय सम्मेलन का आज से आयोजन कर रही है जिसमें देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियां शिरक़त कर रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप में <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












