न्यूज़ अलर्ट: ऑस्ट्रेलिया पहुँचे नरेंद्र मोदी

आसियान की बैठक में बर्मा के राष्ट्रपति के साथ मोदी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, आसियान की बैठक में बर्मा के राष्ट्रपति के साथ मोदी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेहतर होते संबंधों के तहत 28 वर्ष बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर पहुँचा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन पहुंच गए हैं. इसके अलावा वे सिडनी, कैनबरा और मेलबर्न की यात्रा करेंगे.

इस दौरान उनकी मुलाक़ात ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से होगी और वह कई बैठकों को भी संबोधित करेंगे. मोदी जहां बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के प्रमुखों से बात करेंगे वही सिडनी में वह भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.

इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार और सुरक्षा से जुड़े कई समझौते होने की संभावना है.

यूएई में जॉन केरी

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर हैं.

इस यात्रा के दौरान वह सर बानी यास फोरम को संबोधित करेंगे. यह फोरम दुनिया भर के नेताओं की वार्षिक निजी बैठक होती है जिसमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा होती है.

अशरफ गनी पाकिस्तान में

इमेज स्रोत, Getty

अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा आज से शुरू कर रहे हैं.

राष्ट्रपति बनने के बाद गनी की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है जिस दौरान वह पाकिस्तान के साथ सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

बाल दिवस

इमेज स्रोत, Nehru memorial and library

14 नवंबर यानी आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है और ये नेहरू की 125वीं वर्षगाँठ होगी.

इस अवसर पर जहां कांग्रेस पार्टी ने सोमवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया है वहीं केंद्र सरकार ने नेहरू को जनमानस से जोड़ने की योजनाओं पर काम शुरू किया है.

नेहरू की विरासत को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में पिछले कुछ दिनों से बहस छिड़ी हुई है और संभव है कि आज भी इस पर दोनों पक्षों से कोई बयानबाज़ी की जाए.

नीतीश का संपर्क दौरा

इमेज स्रोत, AFP

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे राज्य में संपर्क दौरा कर रहे हैं.

इस दौरे के पहले दिन नीतीश कुमार ने बेतिया में लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान जहां एनसीपी की आलोचना की उसी पार्टी से सरकार बनाने के लिए समर्थन लिया.

नीतीश कुमार की यह यात्रा अभी आगे भी चलेगी और देखना होगी कि वह इन यात्राओं में अपना निशाना बीजेपी पर ही साधते हैं या फिर और मुद्दों पर भी कुछ कहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)