मोदी कैबिनेट में 20 पर आपराधिक मामले

मोदी कैबिनेट

इमेज स्रोत, AP

भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविवार को शामिल किए गए 21 नए मंत्रियों में से 8 के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यानी नए मंत्रियों में से हर तीसरे का दामन दाग़दार है.

नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) और एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक उन्होंने मोदी कैबिनेट के कुल 66 मंत्रियों मे से 44 के हलफ़नामों के आधार पर यह रिपोर्ट बनाई है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु और ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह के हलफ़नामों का आकलन नहीं हो सका, क्योंकि वे अभी सांसद नहीं हैं.

64 मंत्रियों में से 20 ने अपने हलफ़नामों में स्वीकार किया है कि उनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गिरिराज सिंह

इमेज स्रोत, AP

एक नज़र उन मंत्रियों पर जिनके ख़िलाफ़ हैं आपराधिक मामले

रामशंकर कठेरिया (भाजपा, सांसद-आगरा)

कुल मामले: 21 (हत्या के प्रयास का मामला भी)

उमा भारती (भाजपा, सांसद-झांसी)

कुल मामले: 13 (हत्या के प्रयास का मामला भी)

हंसराज गंगाराम अहीर (भाजपा, सांसद-चंद्रपुर, महाराष्ट्र)

कुल मामले: 11 (जातीय विद्वेष फैलाना)

हर्षवर्धन

इमेज स्रोत, pti

डॉक्टर हर्षवर्धन (भाजपा, सांसद- चांदनी चौक)

कुल मामले: 2 (सरकारी संपत्ति को नुक़सान)

मेनका गांधी

इमेज स्रोत, PIB

मेनका गांधी (भाजपा, सांसद-पीलीभीत)

कुल मामले: 1

गिरिराज सिंह (भाजपा, सांसद-नवादा)

कुल मामले: 1

साध्वी निरंजन ज्योति (भाजपा, सांसद-फ़तेहपुर)

कुल मामले: 1

बंडारू दत्तात्रेय (भाजपा, सांसद- सिकंदराबाद)

कुल मामले: 3

रामकृपाल यादव (भाजपा, सांसद- पाटलिपुत्र)

कुल मामले: 1

राजीव प्रताप रूडी

इमेज स्रोत, PTI

राजीव प्रताप रूडी (भाजपा, सांसद-सारन)

कुल मामले: 1

मुख़्तार अब्बास नक़वी (भाजपा, राज्यसभा सांसद)

कुल मामले: 1

जनरल वीके सिंह (भाजपा, सांसद-ग़ाज़ियाबाद)

कुल मामले: 2

उपेंद्र कुशवाहा (राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी, सांसद-काराकट)

कुल मामले: 4

नितिन गडकरी

इमेज स्रोत, PTI

नितिन गडकरी (भाजपा, सांसद- नागपुर)

कुल मामले: 4

रावसाहब दादाराव दान्वे (भाजपा, सांसद-जालना, महाराष्ट्र)

कुल मामले: 4

जे ओराम (भाजपा, सांसद-सुंदरगढ़, ओडिशा)

कुल मामले: 1

रामविलास पासवान

इमेज स्रोत, PTI

रामविलास पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी, सांसद-हाजीपुर)

कुल मामले: 2

डॉक्टर संजीव कुमार बालियान (भाजपा, सांसद-मुज़फ़्फ़रनगर)

कुल मामले: 1

नरेंद्र सिंह तोमर (भाजपा, सांसद- ग्वालियर)

कुल मामले: 1

धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा, राज्यसभा सांसद)

कुल मामले: 2

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>