ये नाजुक उम्र और माइक्रोसॉफ्ट पेशेवर!

इमेज स्रोत, AYAN QURESHI
- Author, गुरविंदर गिल
- पदनाम, संवाददाता, बीबसी एशियन नेटवर्क
इंग्लैंड के कोवेंट्री में पाकिस्तानी मूल का पांच साल का बच्चा दुनिया का सबसे कम उम्र का कंप्यूटर विशेषज्ञ बन गया है.
तकनीक के क्षेत्र में दिग्गज माने जाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की परीक्षा पास करने के बाद अयान कुरैशी अब माइक्रोसॉफ्ट के प्रमाणित पेशेवर बन चुके हैं. उन्होंने ये परीक्षा मात्र पांच साल की उम्र में दी थी.
अयान और उनका परिवार साल 2009 में पाकिस्तान से आकर इंग्लैंड में बस गया था.
फिलहाल अयान छह साल के हैं. उनके पिता आईटी कंसल्टेंट हैं.
तीन साल की उम्र
अयान ने बीबीसी को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की परीक्षा कठिन तो थी लेकिन उन्हें मज़ा आया. उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वे ब्रिटेन में तकनीकी हब शुरू करेंगे.
बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात करते हुए अयान बताते हैं, "परीक्षा में वैकल्पिक सवाल पूछे गए थे, इसके अलावा ड्रैग एंड ड्रॉप, हॉटस्पॉट और सिनारियो पर आधारित सवाल भी थें."

इमेज स्रोत, AP
पिता असीम कुरैशी बताते हैं कि उन्होंने अयान को तीन साल की उम्र से कंप्यूटर सिखाना शुरू कर दिया था.
वे उन्हें पुराने कंप्यूटर से खेलने देते थे ताकि अयान हार्ड ड्राईव और मदरबोर्ड की कारीगरी को समझ सके.
'सिलिकन वैली'
अयान के पिता असीम कुरैशी ने बताया, " मैं अयान को जो कुछ भी सिखाता था वो उसे अगले दिन हूबहू याद रहता था. ये देख मैंने उसे नई नई जानकारियां देनी शुरू कर दी."

इमेज स्रोत, Reuters
कोवेंट्री में अयान के पास अपना कंप्यूटर लैब है जिसमें उनका बनाया कंप्यूटर नेटवर्क लगा हुआ है.
जब अयान माइक्रोसॉफ्ट की परीक्षा देने पहुंचे तो निरीक्षक उनकी उम्र देखकर एकबारगी तो चिंतित हो उठे लेकिन पिता के आश्वस्त करने पर उन्हें परीक्षा देने की इजाजत दे दी गई.
अयान की ख़्वाहिश है कि वे एक दिन अमरीका के सिलिकन वैली की ही तरह ब्रिटेन में 'ई-वैली' नाम से आईटी हब की शुरुआत करें.
(<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












