मनोहर लाल खट्टर से जुड़ी 8 ख़ास बातें

इमेज स्रोत, manohar lal facebook

    • Author, दलजीत अमी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के पहले मुख्यमंत्री होंगे. वे पंजाबी बिरादरी से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता है.

खट्टर से जुड़ी 8 ख़ास बातें:

1. पहली बार विधायक बने मनोहर लाल खट्टर राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

2. साठ वर्षीय खट्टर 35 साल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के कार्यकर्ता हैं. वे 1977 में 24 वर्ष की आयु में आरएसएस से जुड़े थे. बीते 20 साल से वे भाजपा में सक्रिय रहे.

इमेज स्रोत, Manohar lal facebook

3. मनोहर लाल खट्टर मूल रूप से पंजाबी हैं. राज्य में पहली बार इस बिरादरी का शख़्स मुख्यमंत्री बना है.

4. खट्टर के पिता 1947 में भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान से आकर रोहतक ज़िले के निदाना गांव में बसे थे जहां पर खट्टर का जन्म 1954 में हुआ. बाद में उनका परिवार बनियानी गांव में खेती करने लगा और बहीं बस गया.

5. मनोहर लाल खट्टर दसवीं पास करने के बाद दिल्ली में सदर बाज़ार में दुकानदारी करने लगे. साथ ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया.

6. उन्होंने आरएसएस में काम करने को मुख्य रखते हुए शादी नहीं की. प्रचारक के तौर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम किया है. दोनों एक कमरा भी साझा करते थे. उस समय बनी आपसी समझदारी और नज़दीकी के चलते खट्टर ने चुनाव लड़ा.

7. रोहतक की जगह करनाल से चुनाव लड़ाने पर विरोध भी हुआ पर आखिर में खट्टर आराम से जीत गए. करनाल से वे रिकॉर्ड 63,773 मतों से चुनाव जीते.

8. मनोहर लाल खट्टर को प्रशासन का तजुर्बा नहीं है पर आरएसएस में काम करना खट्टर की ताक़त है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>