दिग्गजों में कौन जीता, कौन हारा

इमेज स्रोत, PIB
महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में अधिकांश दिग्गज नेता अपनी सीट बचाने में सफल रहे लेकिन कुछ को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
महाराष्ट्र में चतुष्कोणीय मुक़ाबले में सत्तारूढ़ कांग्रेस फ़िलहाल तीसरे स्थान पर है लेकिन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कराड़ दक्षिण सीट पर जीत हासिल करने में सफल रहे.
चव्हाण ने निर्दलीय उम्मीदवार विलासराव पाटिल को शिकस्त दी.
हरियाणा में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट पर भारी अंतर से जीते. उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार को शिकस्त दी.
हरियाणा जन चेतना पार्टी के विनोद शर्मा अंबाला शहर सीट पर तीसरे स्थान पर रहे.
हरियाणा
कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इनेलो के कैलाश भगत को हराया, जबकि इनेलो के दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट पर भाजपा की प्रेम लता से हार गए.
नारनांद सीट पर भाजपा के महत्वपूर्ण उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने इनेलो के राज सिंह मोर को हराया.
लेकिन विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा सफ़ीदो से चुनाव हार गई हैं. निर्दलीय उम्मीदवार जसबीर देसवाल ने उन्हें 1422 वोटों से हराया.

इमेज स्रोत, PTI
हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा इनेलो के माखनलाल सिंघला से हार गए.
इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने एलेनाबाद सीट पर भाजपा के पवन बेनीवाल को हराया, जबकि आदमपुर सीट पर हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप विश्नोई विजयी रहे.
नलवा सीट से इनेलो के रणबीर गंगवा ने हरियाणा जनहित कांग्रेस के चंद्रमोहन को हराया.
कांग्रेस की गीता भुक्कल झज्जर सीट से जीत गई हैं. उन्होंने इनेलो के साधू राम को भारी मतों के अंतर से हराया है.
भाजपा के ओम प्रकाश धनकर बादली सीट से विजयी हुए हैं. यहां दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप वत्स रहे.
हिसार सीट पर कांग्रेस की सावित्री जिंदल हार गईं हैं. ये सीट भाजपा के डॉक्टर कमल गुप्ता के खाते में गई.
महेंद्रगढ़ से भाजपा के रामविलास शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार दान सिंह राव को भारी अंतर से हराया.
अंबाला शहर से हरियाणा जनचेतना पार्टी के विनोद शर्मा भाजपा के असीम गोयल से 23,252 मतों से हार गए हैं.
महाराष्ट्र

इमेज स्रोत, PTI
महाराष्ट्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण राणे को कुडाल सीट पर शिवसेना के विजय नाइक के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
मुख्यमंत्री की होड़ में शामिल भाजपा के देवेंद्र फडनवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के प्रफुल्ल पाटिल को हराया.
बोरीवली सीट पर भाजपा के विनोद तावड़े ने शिवसेना के उत्तम प्रकाश अग्रवाल पर लगभग अस्सी हजार मतों से जीत दर्ज की.
परली सीट से भाजपा उम्मीदवार और दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने एनसीपी के धनंजय मुंडे को शिकस्त दी.
मुक्ताईनगर सीट पर भाजपा के एकनाथ खडसे शिवसेना के चंद्रकांत पाटिल से हार गए हैं.
लातूर शहर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख ने भाजपा के शैलेष लाहोटी को मात दी.
सोलापुर शहर (मध्य) सीट से पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी परणीति शिंदे जीत गई हैं.
जबकि सोलापुर शहर (उत्तरी) से भाजपा के विजय देशमुख ने कांग्रेस पार्टी के महेश चंद्रकांत को लगभग 85 हजार मतों से हराया.
पुसद से शिवसेना के देवसरकार प्रकाशराव कांग्रेस के मनोहर नाईक से करीब 66 हजार वोटों से हार गए हैं.

इमेज स्रोत, PTI
कलीना सीट पर कांग्रेस के कृपाशंकर सिंह तीसरे नंबर पर रहे. यहां शिवसेना के संजय गोविंद पोतनिस विजयी रहे जबकि भाजपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे.
नंदगांव सीट से छगन भुजबल के बेटे पंकज छगन भुजबल ने शिवसेना के सुहास द्वारकानाथ कांडे को क़रीब 18 हज़ार मतों से हरा दिया है.
बारामती सीट पर एनसीपी के उम्मीदवार और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भाजपा उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया.
तासगांव से एनसीपी उम्मीदवार और पूर्व गृह राज्यमंत्री आर आर पाटिल ने भाजपा के अजितराव घोरपड़े को शिकस्त दी.
शिरडी से कांग्रेस के राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शिवसेना के अभय दत्तात्रेय पाटिल को करीब 75 हजार मतों के भारी अंतर से हरा दिया है.
कांग्रेस के जयंत राजाराम पाटिल ने इस्लामपुर में भारी मतों से विजयी हुए हैं. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार को लगभग 75 हजार वोटों से हरा दिया है.
भोकर से कांग्रेस उम्मीदवार अमिता चव्हाण ने भाजपा के माधवराव भुजंगराव को 47557 मतों से शिकस्त दी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












