एक रुपया सस्ता हुआ पेट्रोल

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
भारत में पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर एक रुपए की कटौती की गई है जबकि डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा.
कटौती मंगलवार मध्यरात्रि से लागू हो गई है.
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑइल ने कहा कि कटौती की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट है.

इमेज स्रोत, AFP
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई है. तेल के व्यापार सूचकांक ब्रेंट क्रूड में प्रति बैरल भाव 88 डॉलर से भी नीचे आ गया है.
ये जून से लेकर अब तक प्रति बैरल दामों से एक चौथाई गिरावट आई है. इस गिरावट की वजह मज़बूत आपूर्ति और कमज़ोर मांग को माना जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








