अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चा तेल सस्ता

इमेज स्रोत, AP
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चा तेल सस्ता हो गया है. ब्रेंट क्रूड ऑयल प्रति बैरल 90 डॉलर के भाव से नीचे चला गया है जो बीते दो वर्ष में सबसे न्यूनतम मूल्य है.
संवाददाताओं का कहना है कि कच्चे तेल की भरपूर आपूर्ति और वैश्विक मांग में आई कमी की वजह से इसका दाम गिरा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पीरा एनर्जी ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरी रॉस का कहना है कि कच्चे तेल का दाम अभी और गिरेगा.
मांग और आपूर्ति
गैरी रॉस कहना है कि बाज़ार में कच्चा तेल मांग से अधिक मात्रा में पहुंच रहा है.

इमेज स्रोत, Getty
बीबीसी के आर्थिक मामलों के संवाददाता एंड्रयू वॉकर के मुताबिक, यूरो मुद्रा वाले देशों में तेल की मांग कम हुई है. जर्मनी के आयात में भी कमी देखी जा रही है.
एंड्रयू वॉकर का ये भी कहना है कि पहले इस बात की आशंका थी कि इस्लामिक स्टेट के लड़ाके इराक़ से निर्यात होने वाले तेल की आपूर्ति बाधित कर सकते हैं, लेकिन अब ये चिंता दूर हो गई है.
मध्यपूर्व के देशों में संघर्ष की वजह से तेल के दाम अक़्सर बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार संघर्ष का असर तेल की क़ीमतों पर कम पड़ा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












