तीन माह तक गैस की कीमतें नहीं बढ़ेंगी

इमेज स्रोत, Getty

भारत सरकार ने बुधवार को प्राकृतिक गैस की कीमतों में अगले तीन महीने तक किसी भी तरह की वृद्धि को स्थगित कर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा है कि प्राकृतिक गैस की कीमतें तीन माह तक नहीं बढ़ाई जाएंगी.

मंत्रीमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "10 जनवरी 2014 को घरेलू प्राकृतिक गैस की क़ीमतों को लेकर दिशानिर्देश की घोषणा हुई थी जिसे आचार संहिता लागू होने की वजह से स्थगित किया गया था."

उन्होंने आगे कहा, "कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि इस पूरे मामले पर व्यापक विमर्श की आवश्यकता है. सरकार सभी पक्षों से बातचीत के बाद ही इस पर फैसला लेगी."

<link type="page"><caption> मोदी गैस के दाम पर रुख़ साफ़ करेंः केजरीवाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/02/140221_kejriwal_letter_modi_sr.shtml" platform="highweb"/></link>

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार रिलायंस द्वारा उत्पादित घरेलू गैस की मौजूदा कीमत 4.2 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है.

रिलायंस और सरकारी क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का कहना है कि इस क़ीमत पर कंपनियों को उतनी बचत नहीं होगी कि वो देश में तेल के नए भंडार का पता लगाने के लिए धन खर्च कर पाएं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>