भारत-चीन सीमा विवाद: 'बुरा काल 30 तक'

इमेज स्रोत, AFP
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि लद्दाख में आमने-सामने डटे भारत और चीन के सैनिक 30 सितंबर तक लौट जाएंगे.
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने गईं स्वराज ने समझौते की बात पत्रकारों को बताई.
<link type="page"><caption> भारत-चीन दोस्ती के सात पेंच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/09/140918_china_india_seven_external_factors_vr.shtml" platform="highweb"/></link>
स्वराज ने भारत और चीन के बीच हुए इस समझौते को एक 'उपलब्धि' बताया और कहा कि उनकी इस बाबत विदेश मंत्री वांग यी से हुई है. स्वराज ने कहा कि 'बुरा काल 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगा'.
भारत और चीन के बीच 1962 के युद्ध के बाद से ही हिमालय के इलाके में सीमा विवाद चल रहा है. कई दौर की उच्चस्तरीय बातचीत के बावजूद दोनों देश आपसी विवादों का हल नहीं निकाल पाए हैं .
ताज़ा सीमा विवाद के दौरान भारत ने आरोप लगाया था कि चीन के सैनिक लद्दाख के इलाके में भारत की सीमा में घुसकर एक अस्थाई सड़क बना रहे हैं.
यह पूरा घटनाक्रम उस समय घटा था जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के दौरे पर थे. मोदी ने सीमा पर शांति को आपसी संबंधों के सुधार के लिए ज़रूरी बताया था और शी ने इसके प्रति प्रतिबद्धता जताई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












