भारत की चीन नीति?

इमेज स्रोत,
विश्लेषक कहते हैं जहां चीन दुनिया भर में अपना प्रभाव तेज़ी से फैला रहा है, भारत की चीन नीति अभी भी साफ़ नहीं है.
उनका कहना है कि चीन के प्रति भारत का रवैया बेहद ढुलमुल रहा है.
समीक्षक कहते हैं कि चाहे वो सीमा विवाद हो, स्टैपल वीज़ा का मुद्दा हो, या फिर चीन के सैनिकों की कथित घुसपैठ का मामला, भारत चीन के समक्ष अपनी बात मज़बूती से रखने में सफल नहीं रहा है.
वो आरोप लगाते हैं कि भारतीय अधिकारी अभी भी नहीं समझ पाए हैं कि एशिया में चीन से मिल रही चुनौती से कैसे निपटा जाए.
एक तरफ़ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर थे तो दूसरी ओर दोनो देशों की सीमा पर तनाव की ख़बरें आ रही हैं.
भारत की चीन नीति आख़िर क्या है?
यही विषय है 20 सितंबर को होने वाले बीबीसी हिंदी के रेडियो कार्यक्रम इंडिया बोल का.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 1800-11-7000 या 1800-102-7001 पर मुफ़्त फ़ोन करें.
आप हमें अपने सम्पर्क नंबर [email protected] पर भी भेज सकते हैं.












