चीन से घुसपैठ का मुद्दा उठाएंगे: भारत

शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Reuters

भारत ने कहा है कि चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में कथित घुसपैठ के मुद्दे पर चीन के राष्ट्रपति से बात होगी.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं आपको आश्वासन देता हूं कि ताज़ा घुसपैठ का मुद्दा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने उठाया जाएगा."

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिनपिंग के बीच बुधवार को भी इस मुद्दे पर बैठक हुई थी. ताज़ा घुसपैठ का मुद्दा आज फिर से बातचीत में उठाया जाएगा.

अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत और चीन के बीच दूसरे कई अहम मुद्दों पर पर भी बातचीत होगी. इसमें द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग का मुद्दा भी शामिल है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीन दिन के दौरे पर भारत आए हैं. उन्हें गुरुवार की सुबह राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>