केबीसी: दिल्ली के दो भाई बने 'महाकरोड़पति'

इमेज स्रोत, KBC
- Author, वैभव दीवान
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
दिल्ली के दो भाई अचिन नरूला और सार्थक नरूला टेलीविज़न शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में सात करोड़ रुपए जीतने वाले पहले 'महाकरोड़पति' बन गए हैं.
दिल्ली के अचिन नरूला पिछले 10 साल से 'कौन बनेगा करोड़पति' में आने की कोशिश कर रहे थे.
इस बार, अचिन नरूला का न केवल केबीसी में आने का सपना पूरा हुआ बल्कि उन्होंने भारतीय टेलीविज़न पर अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि भी जीत ली.
'कौन बनेगा करोड़पति' के आठवें संस्करण में सात करोड़ रुपए का इनाम दिल्ली से आए दो भाइयों अचिन और सार्थक नरूला को मिला है.
अचिन एक कंपनी में मार्केटिंग करते हैं और उनके जोड़ीदार भाई सार्थक अभी पढ़ाई कर रहे हैं.
अचिन पिछले तीन साल से केबीसी के फ़ाइनल प्रतियोगियों की लिस्ट में आते-आते चूक गए थे.

इमेज स्रोत, KBC
इस बार जब उनका नंबर लगा, तो उनके इस सपने को पूरा करने उनके भाई सार्थक उनके लकी चार्म बने. दोनों ने अमिताभ बच्चन के 14 सवालों का सामना किया और सात करोड़ रुपए जीत लिए.
जीती गई इस इनामी राशि से दिल्ली के नरूला भाई अपनी मां का इलाज करना चाहते हैं. उनकी मां कैंसर से जूझ रही हैं.
इसके अलावा ये 'महाकरोड़पति' अपना बिका हुआ घर भी वापस ख़रीदना चाहते हैं, जो उनके पिता को कारोबार में नुक़सान की वजह से बेचना पड़ा था.
बच्चन को चौंकाया
नौजवान नरूला बंधुओं ने अपने खेल से न केवल शो निर्माता सिद्धार्थ बसु को चकित किया बल्कि हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन भी भौचक्के रह गए.

इमेज स्रोत, Sony Tv
अमिताभ बच्चन ने कहा, "नरूला भाइयों का खेल ग़ज़ब का था. वो शायद ये सात करोड़ रुपए बिना किसी लाइफ़लाइन के भी जीत सकते थे. हर सवाल के जवाब से पहले जो उनके तर्क होते थे, मैं उससे काफ़ी प्रभावित हुआ."
अचिन नरूला ने केबीसी के सभी शो देखे हैं और शो पर आने से पहले उन्होंने खूब तैयारी की थी और सामान्य ज्ञान की कई किताबें पढ़ीं थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












