बिग बी सुनाएंगे मज़ेदार फ़िल्मी क़िस्से

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर अकाउंट पर हर बुधवार को अपने प्रशंसकों के लिए बॉलीवुड से जुड़े तथ्य, दिलचस्पी बातें और फ़िल्मी क़िस्से शेयर करने वाले हैं.

उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. 71 साल के अमिताभ बच्चन हैशटैग #BachchanBol के ज़रिए प्रशंसकों से संवाद करने की नई शुरुआत कर रहे हैं.

अमिताभ बॉलीवुड के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं. हिंदी सिनेमा में वो कई दशकों से सक्रिय है और उन्होंने बहुत से चर्चित फिल्मकारों के साथ काम किया है.

ऐसे में, उनके पास ऐसी दिलचस्प बातों का बड़ा खज़ाना हो सकता है जिसमें उनके चाहने वालों की ख़ूब दिलचस्पी होगी.

बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले अमिताभ टीवी पर क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अलावा इन दिनों एक धारावाहिक में भी दिख रहे हैं.

अभिनय के अलावा अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ख़ासे सक्रिय हैं. उनका अपना ब्लॉग है, साथ ही वो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अलग अलग मुद्दों पर हमेशा अपनी राय व्यक्त करते रहे हैं.

अमिताभ ट्विटर पर सबसे ज़्यादा चर्चित हस्तियों में से एक हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>