अमिताभ बच्चन के ट्वीट के सहारे

इमेज स्रोत, UTV
अमिताभ बच्चन की आवाज़ के असर से तो सब वाकिफ़ हैं लेकिन उनका एक ख़ामोश ट्वीट भी कितना असरदार है इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला है.
अमिताभ बच्चन ने एक नई फ़िल्म ‘फ़िल्मिस्तान’ का ट्रेलर ट्वीट किया और हज़ारों लोगों ने उनके सिर्फ़ इस एक ट्वीट की वजह से यूट्यूब पर जाकर ट्रेलर देख लिया.
फ़िल्म के निर्दशक नितिन कक्कड़ इसे अमिताभ बच्चन का बड़प्पन मानते हैं. बीबीसी से विशेष बातचीत में नितिन ने कहा कि ‘‘हमने बहुत छोटी सी फ़िल्म बनाई है. ये उनका बड़प्पन है कि उन्होने फ़िल्म के बारे में कुछ कहा है. इससे ज़रूर फ़िल्म को सहारा मिला है. उम्मीद है कि लोग ज़रूर इसे देखने जाएंगे. उन्हे निराशा नहीं होगी.’’
फ़िल्मिस्तान को 60वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया था.
निर्देशक का डर

इमेज स्रोत, utv
‘फ़िल्मिस्तान’ अब तक बुसान अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, मुंबई फ़िल्म महोत्सव और केरल अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव समते कई अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में दिखाई जा चुकी है.
इसके हाथ कई पुरस्कार भी लगे हैं लेकिन फिर भी नितिन कक्कड़ इस बात को लेकर शक़ ज़ाहिर करते हैं कि बॉक्स ऑफ़िस पर ये फ़िल्म चल पाएगी.
नितिन कहते हैं ‘‘मैं काफ़ी नर्वस हूं. जो चीज़ इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सराही गई है या राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है पता नहीं उसका दर्शकों पर कितना प्रभाव पड़ता है. ऑडियंस की उस पर अपनी प्रतिक्रिया होगी. मैं देखना चाहता हूं कि बॉक्स ऑफ़िस पर उसका क्या होता है.
सिनेमा को समर्पित ये फ़िल्म हीरो बनने की चाहत रखने वाले एक किरदार के इर्द गिर्द घूमती है और सिनेमा के ज़रिए दूरियों को पाटती है.
फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है शारिब हाशमी ने.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












