अमिताभ और लता नहीं आ रहे मोदी के शपथ ग्रहण में

नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, AB Corp Ltd

कई दिनों से मीडिया में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से संबंधित ख़बरें सुर्खियां बनी हुई हैं.

मोदी के मेहमान कौन-कौन होंगे इस बात के अनुमान लगने कई दिनों पहले शुरू हो चुके थे और जैसे-जैसे 26 मई का दिन क़रीब आता गया टीवी चैनलों और अख़बारों ने मेहमानों की लिस्ट छापनी भी शुरू कर दीं.

STYशरीफ़, राजपक्षे और करज़ई भारत पहुँचेशरीफ़, राजपक्षे और करज़ई भारत पहुँचेनरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई भारत पहुँच गए हैं. दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारी की गई है.2014-05-26T07:53:15+05:302014-05-26T08:33:49+05:302014-05-26T13:10:27+05:302014-05-26T13:10:25+05:30PUBLISHEDhitopcat2

कहा गया कि इस समारोह में बॉलीवुड भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा और अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, सलमान ख़ान और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत भी हिस्सा लेंगे.

बच्चन नहीं ला रहे हैं तशरीफ़

लेकिन बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक़ STYअमिताभ: पिक्चर अभी बाक़ी है मेरे दोस्त!अमिताभ: पिक्चर अभी बाक़ी है मेरे दोस्त!हाल के दिनों में पर्दे पर कम नज़र आने वाले अमिताभ बच्चन फिर तैयार हैं- न सिर्फ़ फ़िल्मों में बल्कि टीवी सीरियल में भी, हॉलीवुड में अच्छा ऑफ़र हो तो उसके लिए भी. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बिग बी मानते हैं कि यहाँ अपशब्दों के लिए भी तैयार रहना चाहिए.2014-04-21T21:17:08+05:302014-04-23T09:33:05+05:30PUBLISHEDhitopcat2 इस समारोह में तशरीफ़ नहीं ला रहे हैं.

STYकितना जानते हैं आप नरेंद्र मोदी कोकितना जानते हैं आप नरेंद्र मोदी कोनरेंद्र मोदी सोमवार शाम भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. चुनावों की घोषणा के साथ ही वो लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन उनके बारे में कई ऐसी बातें है जो कम लोगों को ही पता है.2014-05-25T16:11:42+05:302014-05-26T08:09:34+05:302014-05-26T14:33:43+05:302014-05-26T14:33:41+05:30PUBLISHEDhitopcat2

अमिताभ की पीआर टीम से जब बीबीसी ने बात की तो हमें बताया गया, "अमिताभ का इस समारोह में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है."

हालांकि जब हमने इसकी वजह पूछी तो हमें उनकी पीआर टीम ने कुछ भी साफ नहीं बताया.

अमिताभ की पीआर टीम ने इस बात की पुष्टि भी नहीं की कि अमिताभ को समारोह का आमंत्रण मिला है या नहीं.

PGLराज-पथ बदला 'मोदी-पथ' में राज-पथ बदला 'मोदी-पथ' में नरेंद्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण के लिए नई दिल्ली में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उनकी तैयारियों पर एक नज़र.2014-05-25T23:29:07+05:302014-05-26T11:01:13+05:302014-05-26T11:01:13+05:302014-05-26T11:01:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2

बीते कुछ सालों में अमिताभ बच्चन और नरेंद्र मोदी की नज़दीकी काफी बढ़ी है. अमिताभ बच्चन गुजरात टूरिज़्म के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. उसके पहले भी दोनों कुछ समारोहों में मिले थे.

अमिताभ बच्चन ने साल 2009 में अपनी फ़िल्म 'पा' का प्रीमियर गुजरात में किया था, तब नरेंद्र मोदी को उसमें आमंत्रित किया था और दोनों बड़ी गर्मजोशी से मिले थे.

लता भी रहेंगी ग़ैर हाज़िर

नरेंद्र मोदी और लता मंगेशकर

इसी तरह से गायिका STYराजनीति से दूर ही अच्छी: लता मंगेशकरराजनीति से दूर ही अच्छी: लता मंगेशकरलता मंगेशकर ने दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा करते हुए ज़ाहिर की राजनीति, गुलज़ार और कपिल सहरमा के बारे में अपनी राय. पढ़िए इस ख़ास रिपोर्ट में .2014-04-15T17:04:54+05:302014-04-16T20:03:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2 भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी.

लता मंगेशकर के मैनेजर प्रीतम ने बीबीसी को बताया, "लता दीदी को मोदी जी ने समारोह में आमंत्रित तो किया है लेकिन दीदी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगी."

उन्होंने भी लता के कार्यक्रम में शामिल होने की कोई वजह नहीं बताई. लता मंगेशकर कई बार सार्वजनिक मंच पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पहली पसंद बता चुकी हैं.

सलमान पर सस्पेंस

नरेंद्र मोदी और सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, (नरेंद्र मोदी और सलमान ख़ान: फ़ाइल फ़ोटो)

इसी तरह से इस समारोह में सलमान ख़ान के भी शामिल होने की ख़बरें हैं. हालांकि सलमान ख़ान ने अब तक अपने शामिल होने की पुष्टि नहीं की है.

जब हमने इस बारे में सलमान ख़ान और उनकी पीआर टीम से संपर्क साधना चाहा तो हमारी उनसे बात नहीं हो पाई है.

ग़ौरतलब है कि सलमान ख़ान भी नरेंद्र मोदी को एक कुशल प्रशासक बता चुके हैं. और इस साल अपनी फ़िल्म 'जय हो' की रिलीज़ से पहले वो इसके प्रचार के सिलसिले में वो जब अहमदाबाद गए थे तब नरेंद्र मोदी से मिले थे और उनके साथ पतंग भी उड़ाई थी.

हालांकि मुस्लिम समुदाय के कई लोगों और नेताओं ने इस बात के लिए सलमान ख़ान की कड़ी आलोचना भी की थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>