राज-पथ बदला 'मोदी-पथ' में

नरेंद्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण के लिए नई दिल्ली में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उनकी तैयारियों पर एक नज़र.

मोदी का शपथ ग्रहण
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर राष्ट्रपति भवन के खुले प्रांगण में शपथ ग्रहण करेंगे. उनके शपथ ग्रहण में क़रीब चार हज़ार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
मोदी का शपथ ग्रहण
इमेज कैप्शन, इस समारोह के लिए नई दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाक़े में कई सरकारी दफ़्तरों में एक बजे के बाद कामकाज नहीं होगा.
मोदी का शपथ ग्रहण
इमेज कैप्शन, समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और ख़ास मेहमान शामिल हो रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था में क़रीब छह हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गई है, जो ज़मीन और आकाश में सुरक्षा का ज़िम्मा संभालेंगे.
मोदी का शपथ ग्रहण
इमेज कैप्शन, विजय चौक को पूरी तरह से सजा संवारा गया है. तस्वीर में एक मज़दूर आख़िरी समय तक काम को पूरा करने की कोशिशों में जुटा नज़र आ रहा है.
मोदी का शपथ ग्रहण
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक रूट भी बदला गया है ताकि सोमवार को राष्ट्रपति भवन के आसपास ज़्यादा भीड़भाड़ न हो.
मोदी का शपथ ग्रहण
इमेज कैप्शन, मोदी सोमवार को शाम छह बजे देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
मोदी का शपथ ग्रहण
इमेज कैप्शन, मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिलाएंगे. साथ ही मोदी के मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी.
मोदी का शपथ ग्रहण
इमेज कैप्शन, सत्ता में वापसी से भारतीय जनता पार्टी में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अशोक रोड़ स्थित पार्टी मुख्यालय को ख़ूब सजाया संवारा गया है.
मोदी का शपथ ग्रहण
इमेज कैप्शन, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को बुलाए जाने का तमिलनाडु की कुछ पार्टियां विरोध कर रही हैं.