शहनाई बजती थी, तो इमली दिखाते थे: मोदी

स्कूली बच्चे

इमेज स्रोत, Getty

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के मौक़े पर बच्चों से सीधी बातचीत भी की और उनके सवाल के जवाब में अपने बचपन की शैतानियों के किस्से सुनाए.

जब एक बच्चे ने उनसे उनके बचपन की शरारत की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि जब शहनाई वाले शादी या किसी उत्सव में बाजा बजा रहे होते थे वो अपने दोस्तों के साथ उन सबको दूर से इमली दिखाते थे.

उन्होंने हंसते हुए बच्चों से पूछा कि इमली दिखाने से क्या होता है फिर ख़ुद जवाब देते हुए कहा कि उससे मूंह में पानी आता है.

लेह की एक बच्ची के सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो और उनके दोस्त दो लोगों के कपड़े स्टैप्ल कर देते थे.

लेकिन मोदी ने बच्चों से पहले ही कहा कि वो वादा करें कि वो इन सबकी नक़ल नहीं करेंगे.

'गूगल गुरू से ज्ञान नहीं'

मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि गूगल से जवाब को मिल सकते हैं लेकिन ज्ञान नहीं मिलता.

उन्होंने कहा कि ज़रूरत है कि इस बात को उजागर किया जाना चाहिए कि शिक्षक और शिक्षा का महत्व क्या है.

मोदी

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा कि ये जानने की जरूरत है कि क्यों बहुत बेहतरीन छात्र भी शिक्षक नहीं बनना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब तक शिक्षक के महत्व को हम स्वीकार नहीं करेंगे तब तक नई पीढ़ी के परिवर्तन में कोई सफलता नहीं मिलेगी. इस पर चिंतन होने की ज़रूरत है."

उन्होंने कहा, "बहुत समर्थवान विद्यार्थी टीचर बनना क्यों पसंद नहीं करते. माना जाता है पूरे विश्व में अच्छे टीचर मिल नहीं रहे हैं. क्या भारत जैसा युवा देश विश्व को ऐसा सपना नहीं दे सकता और पूरे दुनिया को टीचर एक्सपोर्ट कर सकता है?"

खेल कूद का महत्व

मोदी ने कहा बातचीत के दौरान खेल कूद के महत्व को भी उजागर किया और कहा कि बच्चों को खेल कूद में समय बिताने की ज़रूरत है.

स्कूल

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha

उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें कम से कम दिन में कई बार अपने जिस्म से पसीना बहाने की ज़रूरत है.

उन्होंने तो यहां तक कहा कि जीवन में खेल कूद नहीं तो जीवन नहीं खिलता है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)