मोदी के भाषण से पहले ममता का एक्शन

इमेज स्रोत, PTI
देशभर के स्कूल शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लाइव दिखाने-सुनाने की तैयारी कर रहे हैं.
लेकिन दक्षिण भारत के कई राज्यों और पश्चिम बंगाल ने प्रधानमंत्री के भाषण के सीधे प्रसारण से इंकार कर दिया है.
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से इस संबंध में भेजे गए एक अधिकारिक पत्र को सार्वजनिक करने की क़ीमत दो अधिकारियों को चुकानी पड़ी है.
ममता बनर्जी सरकार ने पत्र को अधिकारिक वेबसाइट पर डालने के लिए शिक्षा आयुक्त और शिक्षा सचिव को पद से हटा दिया है.
यही नहीं दोनों अधिकारियों को नोटिस भेजकर जबाव भी माँगा गया है.
कल यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस के मौक़े पर देशभर के छात्रों को एक घंटे का भाषण देंगे.
इसके लिए केंद्र ने राज्यों को सर्कुलर भेजा है. ऐसा ही एक सर्कुलर दिल्ली सरकार ने भी जारी किया है जिसे आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं</caption><url href="https://app.box.com/s/03h6ioc8e0t99vf1tsbd" platform="highweb"/></link>.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












