मोदी सरकार: 100 दिन, 10 बड़े क़दम

इमेज स्रोत, PIB
- Author, तुषार बनर्जी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
बीते सौ दिनों में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं और कुछ उपलब्धियों का सेहरा उनके सिर भी बंधा.
1. पाक छोड़ पड़ोसी देशों से रिश्तों में ताज़गी (हुआ)
विदेश नीति में सार्क देशों को तरजीह के संकेत देते हुए मोदी ने अपनी पहली विदेश यात्रा भूटान में की. पाकिस्तान के साथ तमाम शुरुवाती मीठी बातों के बाद रिश्ते ठिठके हुए हैं.

इमेज स्रोत, AP
2. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट्स (होगा)
बीते सौ दिनों में मोदी ने कम से कम दस बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाई और कई नए प्रोजेक्ट्स शुरु किए.
इनमें नागपुर को मेट्रो रेल से जोड़ने के अलावा कई बड़े हाई-वे, पावर ग्रिड और सैटेलाइट योजनाएं शामिल हैं.
3. डिजिटल इंडिया (हो रहा है)

इमेज स्रोत, AFP
पूरे भारत को इंटरनेट से जोड़ने और सरकारी सुविधाओं को इंटरनेट पर उपलब्ध कराने की योजना पुरानी है, लेकिन मोदी ने इसे नए सिरे से उठाया है.
उनकी सरकार ने पहले ही बजट में 20,000 गांवों तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाने की योजना को प्राथमिकता दी.
4. इंटरनेट पर सरकार (हुआ)
सरकार ने नागरिकों के लिए इंटरनेट पर माईगव डॉट निक डॉट इन (mygov.nic.in) नाम का एक फ़ोरम खोला है.
इस फ़ोरम के माध्यम से विभिन्नों सरकारी कामों से संबंधित प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री तक सीधे पहुंचाई जा सकती है.
5. छोटे और मझौले उद्योगों को बढ़ावा ( होगा)

इमेज स्रोत, Reuters
आम बजट में नए उद्यम खोलने के लिए 10,000 करोड़ रुपए की मदद धनराशि भी प्रस्तावित है.
छोटे और मझौले उद्योगों की राहों में टैक्स और क़ानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए समिति बनाई गई है जो अपने सुझाव अगले कुछ महीने में देगी.
साथ ही स्किल इंडिया कार्यक्रम की घोषणा की गई है.
6. आम लोगों का बैंक खाता (हुआ)
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत मोदी सरकार आम लोगों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने की पहल कर रही है.
योजना के अंतर्गत इच्छुक लोगों का ज़ीरो-बैलेंस बैंक अकाउंट खोला जा रहा है, साथ ही एक लाख रुपए का मुफ़्त बीमा भी कराया जा रहा है.
7. नए आईआईटी और आईआईएम (होगा)

इमेज स्रोत, IIM A
सरकार ने पहले ही बजट में पांच नए भारतीय प्रबंध संस्थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खोलने के लिए 500 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है.
8. फ़ैसलों में फ़ुर्ती (हुआ)
यूपीए के दूसरे कार्यकाल में एक शिकायत जो लगभग सभी मंत्रालयों से थी, वो है फ़ैसले लेने में देरी की. ‘गठबंधन धर्म’ से मुक्त भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक फ़ैसले लेने में चुस्ती दिखाई है.
9. बुलेट ट्रेन (होगा)

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
भारत की ‘हॉट सीट’ पर बैठने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की.
10. बिजली उत्पादन (होगा)
मोदी सरकार ने पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के अलावा गैर-पारंपरिक स्रोतों के विकास की तरफ भी क़दम उठाए हैं.

जुलाई महीने तक केंद्र सरकार ने आठ सोलर ऊर्जा केंद्र बनाने की घोषणा की है जो अगले साल तक तैयार हो जाएगी और इससे 28000 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












