तापस पाल पर 72 घंटे में केस दर्ज करो: हाई कोर्ट

तपस पाल

इमेज स्रोत, AFP

कलकत्ता हाई कोर्ट ने 72 घंटे के अंदर तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल पर नफ़रत भरे भाषण देने के संबंध में केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली ने बताया कि अदालत ने सीआईडी को जांच का आदेश दिया है और एक सितंबर तक रिपोर्ट मांगी है.

तापस पाल ने 30 जून को दिए अपने भाषण में कथित तौर पर सीपीएम के कार्यकर्ताओं की हत्या और उनकी महिलाओं से बलात्कार करने की धमकी दी थी.

समाचार एजेंसियों के अनुसार जज ने कहा कि पाल के भड़काऊ भाषण को भावनाओं के आवेग समझकर के नजरअंदाज़ करना उचित नहीं होगा.

इससे पहले तापस पाल ने इन विचारों के लिए माफ़ी मांगी थी. जब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुँचा था तो अदालत ने इस हाई कोर्ट में उठाने की बात कही थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>