रेल बजट के बाद पटरी से उतरे शेयर बाज़ार

बीएसई, सेंसेक्स

इमेज स्रोत, AFP

आम बजट से पहले भारतीय शेयर बाज़ारों में ज़बरदस्त गिरावट आई है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 1.98 फ़ीसदी की गिरावट आई.

सेंसेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ 25,582 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स की ये गिरावट पिछले 10 महीनों में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है.

वहीं निफ़्टी में 2.11 फ़ीसदी की गिरावट आई. निफ़्टी 164 अंकों की गिरावट के बाद 7,623 के स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले निफ़्टी पहली बार 7,800 के स्तर तक पहुंच गया था.

शेयर गिरे

रेल बजट में प्रस्तावित ख़र्च में मामूली बढ़ोत्तरी की वजह से रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी गिर गए.

टेक्समैको का शेयर 20 फ़ीसदी, कालिंदी रेल निर्माण का शेयर पांच फ़ीसदी, टीटागढ़ वैगन और बीईएमएल के शेयर भी पांच-पांच फ़ीसदी लुढ़के.

शेयर बाज़ार के जानकार धीरेंद्र कुमार इस गिरावट पर कहते हैं, "पता नहीं क्यों लोग रेल बजट से इतनी उम्मीद रख रहे थे. लोग जादू की उम्मीद कर रहे हैं और ऐसा कुछ होता नहीं. लोग कम समय में ज़्यादा की उम्मीद कर रहे हैं जिसे पारिभाषित करना मुश्किल है."

कुमार के मुताबिक़, "उम्मीद पर बाज़ार चढ़ेगा और जब भी तथ्य सामने आएंगे तो बाज़ार में गिरावट होगी."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>