नायडू ने संभाली आंध्र प्रदेश की कमान

इमेज स्रोत, AP

तेलुगुदेशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.

हाल ही में तेलंगाना के अलग होने के बाद वो शेष आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं. नायडू इससे पहले 1995 से 2004 के बीच संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

रविवार को गुंटूर में एक विश्वविद्यालय में हुए एक शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने नायडू के अलावा कई मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायडू को शुभकामनाएं दी हैं. टीडीपी और भारतीय जनता पार्टी ने मिल कर चुनाव लड़ा था.

टीडीपी-भाजपा गठबंधन ने विधानसभा की कुल 175 सीटों में से 106 पर जीत दर्ज की जबकि टीडीपी को सीमांध्र इलाके की 25 लोकसभा में से 15 सीटें हासिल हुईं और उसकी सहयोगी भाजपा को सीटों पर कामयाबी मिली.

विपक्ष के नेता जगन मोहन रेड्डी ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नायडू के शपथ ग्रहण समारोह पर लगभग तीस करोड़ रुपये खर्च हुए. इसे लेकर नायडू की आलोचना भी हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए य<link type="page"><caption> हां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>