चंद्रबाबू नायडू फिर से भाजपा के साथ

इमेज स्रोत, PTI
तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनावी समझौते की घोषणा की है.
दोनों पार्टियां आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मिलकर चुनाव लड़ेंगी.
दोनों पार्टियों के बीच करीब दो हफ़्तों से चुनावी गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी. अब तक गठबंधन नहीं हो पा रहा था क्योंकि तेलुगु देशम को भाजपा की ज़्यादा सीटों की मांग पर एतराज़ था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भाजपा सीमांध्र की 25 में से पांच लोकसभा सीटों और 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि तेलंगाना में वो 17 में से आठ लोकसभा सीटों और 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी चुनाव होने हैं. तेलंगाना राज्य दो जून को अस्तित्व में आएगा.
गठबंधन के एलान के वक़्त मौजूद शिरोमणि अकाली दल सांसद नरेश गुजराल ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी का इंद्रधनुषी गठबंधन चंद्रबाबू नायडू की मदद से फिर बनेगा. वो नरेंद्र मोदी जी की मदद से भ्रष्टाचार और कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में मदद करेंगे."
चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को बाहर से समर्थन दिया था. हालांकि 2004 में उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार के बाद दोनों दल अलग हो गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












