रुझानों के साथ चढ़ रहा है सेंसेक्स

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना के बीच शेयर बाज़ार में ज़ोरदार उछाल दिख रहा है.
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 25 हज़ार का आंकड़ा पार कर गया है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ़्टी सात हज़ार से ऊपर चल रहा है.
तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक शुक्रवार को बाज़ार खुलने के बाद से 90 अंक ऊपर चढ़ चुका है.
बैंकिंग और उपभोक्ता सामग्री बनाने वाली कंपनियों के शेयर सबसे आगे चल रहे हैं.
जानकारों का कहना है कि लगातार हो रहे विदेशी संस्थागत निवेश और छोटे निवेशकों के उत्साह की वजह से बाज़ार चढ़ रहा है.
मतदान का दौर ख़त्म होने के बाद से शेयर बाज़ार का चढ़ना लगातार जारी है.
इससे पहले भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने कहा था कि भारतीय बाज़ार उतार चढ़ाव से निबटने के लिए तैयार है.
माना जा रहा है कि पूरे चुनाव परिणाम आने तक बाज़ार में तेज़ी का ही रुख़ रहेगा.
इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत में भी भारी उछाल आया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












