रिकार्ड स्तर पर पहुँचा शेयर बाज़ार

फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

भारतीय शेयर बाज़ार का सूचकांक शुक्रवार को रिकार्ड स्तर तक उठा और 23 हज़ार तक पहुंच गया.

शुक्रवार को जिन शेयरों में उछाल आई है, उनमें आईसीआईसीआई प्रमुख है.

सेंसेक्स में शुक्रवार को एक ही दिन में 650 से अधिक अंकों का उछाल आया है.

एक समय सेंसेक्स 23,038 पर पहुंच चुका था.

उछाल

समाचार एजेंसी रायटर्स ने केआर चोकसी के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेन चोकसी के हवाले से कहा है, "ऐसा लगता है कि लोगों में एक आशा की किरण आई है चुनाव को लेकर और लोग उसी पर दांव लगा रहे हैं."

आईसीआईसीआई के अलावा ओएनजीसी और रिलायंस के शेयरों में काफी उछाल आया है.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी में 3.1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.

बैंकिंग स्टॉक्स और आधारभूत ढांचे वाली कंपनियों ने भी सेंसेक्स की उछाल में बड़ी भूमिका निभाई है.

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं