रिकार्ड स्तर पर पहुँचा शेयर बाज़ार

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय शेयर बाज़ार का सूचकांक शुक्रवार को रिकार्ड स्तर तक उठा और 23 हज़ार तक पहुंच गया.
शुक्रवार को जिन शेयरों में उछाल आई है, उनमें आईसीआईसीआई प्रमुख है.
सेंसेक्स में शुक्रवार को एक ही दिन में 650 से अधिक अंकों का उछाल आया है.
एक समय सेंसेक्स 23,038 पर पहुंच चुका था.
उछाल
समाचार एजेंसी रायटर्स ने केआर चोकसी के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेन चोकसी के हवाले से कहा है, "ऐसा लगता है कि लोगों में एक आशा की किरण आई है चुनाव को लेकर और लोग उसी पर दांव लगा रहे हैं."
आईसीआईसीआई के अलावा ओएनजीसी और रिलायंस के शेयरों में काफी उछाल आया है.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी में 3.1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.
बैंकिंग स्टॉक्स और आधारभूत ढांचे वाली कंपनियों ने भी सेंसेक्स की उछाल में बड़ी भूमिका निभाई है.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं












