भारत प्रशासित कश्मीर में सैकड़ों युवकों की गिरफ़्तारी

इमेज स्रोत, AP
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस ने कथित रूप से भारत-विरोधी युवकों के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा है और रात के वक्त छापों के दौरान सैकड़ों युवकों को गिरफ़्तार किया है.
अधिकारियों का कहना है कि राज्य में बुधवार को लोकसभा चुनाव होने है और ये कदम इसलिए उठाया गया है कि ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो.
राज्य में कई चरणों में चुनाव हो रहे हैं और इससे पहले के चरणों में 30 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ है.
कश्मीर में स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने माना है कि 500 से अधिक युवकों को गिरफ़्तार किया गया है.
व्यापक सुरक्षा
उन्होंने चुनावों का हवाला देकर चेतावनी दी है कि और अधिक युवकों को गिरफ़्तार किया जा सकता है.
जहां पुलिस मतदान के दौरान गड़बड़ी की आशंका को दूर करने की बात कर रही है, वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवकों को सोशल मीडिया पर सरकार-विरोधी टिप्पणियों की वजह से पकड़ा जा रहा है.
श्रीनगर में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या दस लाख से अधिक है जहां दस से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं जिनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फ़ारूख़ अब्दुल्लाह भी शामिल हैं.
पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को पूरे शहर में तैनात किया गया है जो वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों की भी तलाशी ले रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि राज्य में चुनाव का यह महत्वपूर्ण चरण है जिसमें रिज़र्व पुलिस फोर्स की दो सौ से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












