फ़ारुक़ अब्दुल्लाह की रैली के पास ग्रेनेड से हमला

इमेज स्रोत, PTI
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह की रैली के पास ग्रेनेड हमला हुआ है जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.
कश्मीर के एक दूसरे ज़िले बड़गाम में हुए एक दूसरे हमले में 12 लोग घायल हैं.
श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर का कहना है कि श्रीनगर के हमले में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
रियाज़ मसरूर ने बताया कि रैली श्रीनगर के खनयार में हो रही थी जहां कि मैदान के बाहरी क्षेत्र में एक धमाका हुआ.
पूर्व मुख्यमंत्री की रैली में धमाके की वजह से किसी तरह की कोई रूकावट नहीं आई.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट संदेश में कहा है कि रैली जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उनके मुताबिक़ रैली से दूर एक धमाका सुना गया था.
कार्यकर्ताओं पर हमला
रविवार सुबह पास के ज़िले बड़गाम में एक दूसरा ग्रेनेड हमला भी हुआ. इसमें 12 लोग घायल हो गए हैं.
नेशनल कांफ्रेस के नेता की दूसरी रैली दिन में बड़गाम में होनी है.
इस जगह हमला तब किया गया जब लोग स्टेज तैयार कर रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












