कांग्रेस और नेशनल कांफ़्रेंस के बीच दरार?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
जम्मू-कश्मीर में सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी के बीच पांच वर्ष पुराना गठजोड़ टूटने के कगार पर बताया जा रहा है.
इसकी वजह राज्य सरकार का वो प्रस्ताव है जिसके तहत राज्य में नई प्रशासनिक इकाइयों का निर्माण किया जाना है. कांग्रेस इस प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है. इस कारण दोनों पार्टियों में ठन गई है.
राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह इस प्रस्ताव को मंज़ूर कराने पर अड़े हुए हैं.
कहा जा रहा है कि अगर कांग्रेस इस प्रस्ताव का विरोध जारी रखती है तो वह कांग्रेस से गठजोड़ ख़त्म भी कर सकते हैं.
उनके राजनीतिक सलाहकार सादिक़ तनवीर कहते हैं कि इस सिलसिले में राज्य सरकार की कैबिनेट एक फरवरी को बैठेगी. इस बैठक के बाद पार्टी फैसला सुनाएगी.
मगर सादिक़ तनवीर इस बात से इनकार करते हैं कि सहयोगी दल अलग हो रहे हैं.
सरकार गिरने का ख़तरा
सादिक तनवीर कहते हैं, "हम इस योजना को लागू करना चाहते हैं. जहाँ तक हमारा दृष्टिकोण है हम कोई विवाद नहीं चाहते. ये प्रस्ताव लोगों के अनुकूल है. इसीलिए हम केवल इतना चाहते हैं कि हमारी योजना स्वीकार की जाए."
इस मसले पर दोनों पार्टियों के बीच कुछ बैठकें भी हुई हैं ताकि इस विवाद को जल्द दूर किया जाए.

इमेज स्रोत, PTI
खबर ये है कि <link type="page"><caption> उमर अब्दुल्लाह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/12/131205_omar_modi_challenge_pp.shtml" platform="highweb"/></link> अपने रुख़ पर अड़े हुए हैं और अगर इस मुद्दे पर सरकार गिरा भी दी जाए तो वह इसके लिए भी तैयार हैं.
गठबंधन टूटने के ख़तरे की ख़बर पर सादिक़ तनवीर ने दावा किया कि ये अफ़वाह है.
पिछले विधान सभा चुनाव में 28 सीटों के साथ <link type="page"><caption> नेशनल कांफ्रेंस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/02/120225_farooq_abdullah_tb.shtml" platform="highweb"/></link> सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी और सरकार बनाने के लिए इसके साथ कांग्रेस भी शामिल हुई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












