गुजरात के बारे में मिथ गढ़ा जा रहा है: जयललिता

इमेज स्रोत, AP
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एआईएडीएमके प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता कहा है कि गुजरात के विकास के बारे में मिथ गढ़ा जा रहा है.
मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा, "गुजरात के बारे में मिथ गढ़ा जा रहा है कि यह भारत का सबसे विकसित राज्य है. लेकिन ये झूठ है."
उन्होंने आगे कहा, "बल्कि सच्चाई तो ये है कि गुजरात हमेशा से खुद को प्रचारित-प्रसारित करने में ज्यादा रुचि रखता आया है."
जयललिता ने आगे कहा, "जबकि मेरे शासन में तमिलनाडु का काफी विकास हुआ है, हालांकि उसने खुद को कभी प्रचारित नहीं किया. मैंने हमेशा जनता की जरूरत और विकास को ध्यान में ऱखा."
पलटवार

इमेज स्रोत, AFP
मोदी ने बिना कोई समय गंवाए वापस जयललिता पर निशाना साधते हुए जवाब दिया, "जयललिता की अन्नाद्रमुक और उनकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी डीएमके को तमिलनाडु के लोगों के कल्याण की चिंता कभी नहीं रही."
मोदी ने कहा, "उन्होंने एक दूसरे को राजनीतिक रूप से खत्म करने पर ही अपना सारा ध्यान केंद्रित किया."
डीएमडीके और एमडीएमके सहित छह पार्टियों से भाजपा के गठबंधन के बाद मोदी तमिलनाडु में अपनी पहली रैली के दौरान लोगों से मुखातिब थे.
उन्होंने रैली के दौरान तमिलनाडु के मछुआरे पर श्रीलंका की नौसेना की ओर से किए जा रहे लगातार हमले का मुद्दा उठाया और साथ ही कसम खाई कि अगर एनडीए की सरकार बनी तो वे उन्हें पूरी सुरक्षा देंगे.
जयललिता ने एक दिन पहले ही एक साक्षात्कार के दौरान नरेंद्र मोदी को 'अच्छा दोस्त' कहा था.
इसके जवाब में मोदी ने कहा था कि न तो जयललिता और न ही उन्होंने कभी एक दूसरे के लिए कड़वी बात कही है.
अच्छा दोस्त
मोदी ने कहा था, "हमारी (एआईएडीएमके और भाजपा) विचारधारा बेशक अलग हो, निजी स्तर पर जयललिता के साथ मेरे बेहद अच्छे रिश्ते हैं."
मोदी पर जयललिता ही नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ताना मारा है.
बुधवार को ममता बनर्जी ने मोदी की हंसी उड़ाते हुए कहा था, "कुछ लोग प्रधानमंत्री के रूप नरेंद्र मोदी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वे गुब्बारे में हवा भर रहे हैं. एक दिन ये हवा निकल जाएगी और गुब्बार फूट जाएगा."
मोदी ने पश्चिम बंगाल की रैली के दौरान ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था और कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में केवल झूठा परिवर्तन हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












