फ़ोटोशॉप का कमालः अम्मा के आगे झुक गई दुनिया

इमेज स्रोत, TWITTER VIKATAN
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के समर्थकों ने फ़ोटोशॉप के कमाल से उनको सबसे महान बताने वाले पोस्टर और होर्डिंग्स बनाई हैं जो उनके 66वें जन्मदिन पर जगह-जगह लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
जयललिता जयराम को उनके समर्थक अक़सर अम्मा कहकर बुलाते हैं. उनको इन पोस्टरों में दुनिया के नेताओं की सराहना का केंद्र दिखाया गया है.
आईबीएन लाइव न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार कोयम्बटूर में लगाई एक होर्डिंग में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को जयललिता का स्वागत करते दिखाया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के अनुसार जयललिता के जन्मदिन के मौके पर भारतीय संसद के आकार का एक विशाल केक काटा गया, वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, कला उत्सव मनाया गया और रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया गया.
राजनीति में आने से पहले क़रीब 140 फ़िल्मों में अभिनय कर चुकी जयललिता को आने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा है.
'कौन, अम्मा के सिवा?'

इमेज स्रोत, TWITTER NIGEL BRITTO
एक पोस्टर में जयललिता के प्रशंसक ने अपनी छाती में उनके जैसा एक टैटू बना रखा है. एक अन्य होर्डिंग में जयललिता एक रेड कार्पेट पर आ रही हैं और अमरीकी, चीनी, जापानी नेता उनके सम्मान में तालियां बजा रहे हैं. इसमें लिखा है, "ईस्ट ऑर वेस्ट, अम्मा इज़ बेस्ट."
और तो और स्थानीय चेस फ़ेडरेशन ने एक सार्वजनिक होर्डिंग लगाकर मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान प्रकट किया है. इसमें कुछ अशुद्ध तरीक़े से लिखा गया है, "आप एक अविजित राजा हैं."
लेकिन जिस तस्वीर पर सबसे ज़्यादा विवाद हो सकता है वह है जिसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे जयललिता को घुटनों पर झुककर प्रणाम कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, TWITTER RAO KRISHNA
इसका कैप्शन है, "हमारा प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए. ऐसा कौन हो सकता है, अम्मा के सिवा?"
एक हिंदी अख़बार कहता है कि भारत की वामपंथी पार्टियों का समर्थन प्रधानमंत्री पद के लिए जयललिता को है, लेकिन क्या उनका गंठबंधन आम चुनाव के बाद सत्ता में आ पाएगा?
आम चुनाव अप्रैल के मध्य में होने की उम्मीद की जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












