ओबामा तक नतमस्तक जयललिता के आगे

कम्प्यूटर पर बनाई गई इस तस्वीर में अम्मा को अभिवादन करते दुनिया भर के नेता.

इमेज स्रोत, teitter vikatan

इमेज कैप्शन, कम्प्यूटर पर बनाई गई इस तस्वीर में अम्मा को अभिवादन करते दुनिया भर के नेता.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता समर्थक फोटोशॉप पर तैयार किए गए 'अम्मा' की बनावटी तस्वीरों वाले पोस्टर और होर्डिंग को बड़ी संख्या में लगा रहे हैं.

आईबीएन लाइव न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, कोयंबटूर के दक्षिणी हिस्से में लगाए गए पोस्टरों में बराक ओबामा और उत्तरी कोरिया के नेता किम जांग-उन समेत दुनिया भर के नेताओं को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जयराम का स्वागत करते हुए दिखाया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, जन्मदिन मनाने के लिए संसद के आकार का विशाल केक, वृक्षारोपण, कला उत्सव और रक्त दान का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले अभियान चलाए जा रहे हैं.

140 फ़िल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद राजनीति में आन वाली जयललिता को, भारत में मई में होने वाले आम चुनावों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार कहा जा रहा है.

'...अम्मा इज़ द बेस्ट'

होर्डिंग में जयललिता का तालियों से स्वागत करते पुतिन, ओबामा और किम जांग-उन.

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, होर्डिंग में जयललिता का तालियों से स्वागत करते पुतिन, ओबामा और किम जांग-उन.

तमिलनाडु में उनके समर्थक उन्हें अम्मा के नाम ज्यादा जानते हैं. इसका तमिल भाषा में मतलब होता है मां.

जयललिता के प्रति सम्मान जताने वाले एक पोस्टर में एक व्यक्ति को सीने पर टैटू बनाए हुए दिखाया गया है.

एक अन्य होर्डिंग में अम्मा को अमरीका, चीन और जापान के नेताओं के सामने लाल कालीन से आते हुए दिखाया गया है जिसका शीर्षक है 'ईस्ट ऑर वेस्ट अम्मा इज़ द बेस्ट'.

यहां तक कि स्थानीय शतरंज संघ ने भी जयललिता को बधाई दी है और पोस्टर में उन्हें 'आप न हारने वाली राजा हो' घोषित किया है.

विवाद की संभावना

इस पोस्टर में श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे अभिवादन कर रहे हैं और इसमें कहा गया है, 'हमारा प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए.'

इमेज स्रोत, TWITTER RAOKRISHNA

इमेज कैप्शन, इस पोस्टर में श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे अभिवादन कर रहे हैं और इसमें कहा गया है, 'हमारा प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए.'

लेकिन एक तस्वीर पर विवाद होने की संभावना है जिसमें श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे उनके सामने घुटने टेक कर नमस्कार करते दिखाए गए हैं.

नीचे लिखा है, ''हमारा प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए. हमारी अम्मा के अलावा ऐसा और कौन हो सकता है.''

द हिंदु के अनुसार, कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में जयललिता को वाम दलों का समर्थन है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>