द. कोरिया: नौका डूबी, दो मरे, 290 यात्री लापता

इमेज स्रोत, REUTERS
दक्षिण कोरिया में एक नौका के डूबने से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 290 लोग लापता हैं.
नौका में 459 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार अभी तक 180 लोगों को बचाया गया है.
राहत और बचाव का कार्य बड़े पैमाने पर जारी है और इस कार्य में नेवी, तटरक्षक और नागरिक पोत समेत दर्जनों पोत और हैलीकॉप्टर लगाए गए हैं.
दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार नौका पर सवार यात्रियों में ज़्यादातर स्कूली छात्र थे. ये सभी इंशियोन बंदरगाह से दक्षिण में स्थित जेजू द्वीप के एक रिसॉर्ट को जा रहे थे.
खबरों में कहा गया है कि पानी में कूदे कुछ लोगों को आस-पास के व्यावसायिक जहाजों द्वारा बचाया गया. इस दुर्घटना में 13 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.
इससे पहले अधिकारियों ने 368 लोगों को सुरक्षित बचाने का दावा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ये आंकड़े ग़लत हैं.
कारण नहीं पता चला

इमेज स्रोत, AFP
अधिकारियों ने सुरक्षित बचाए गए लोगों की संख्या में सुधारकर इसे 180 किया है.
नौका पर सवार लोगों की संख्या को भी अधिकारियों ने दुरुस्त किया है. पहले कहा गया था कि इस पर 476 लोग सवार थे.
नौका के चालक सदस्यों में से एक महिला का शव बरामद किया गया है जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत बचाए जाने के बाद हुई.
एक छात्र ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब नौका डूबने लगी तो यात्रियों को अपनी जगह पर बने रहने को कहा गया क्योंकि भगदड़ से और स्थिति बिगड़ गई.
उसने कहा, ''मुझे बताया गया कि मेरे कुछ दोस्त बच नहीं पाए, क्योंकि निकलने के रास्ते में पानी भर गया था. ''
अभी तक आधिकारिक रूप से इस दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
एक अन्य यात्री ने बताया कि नौका जोर से हिल रही थी और एक ओर झुक रही थी, जिसकी वजह से लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़ रहे थे. इसके दो घंटे के अंदर नौका डूब गई.
माता पिता नाराज़

इमेज स्रोत, AFP
तस्वीरों से पता चला है कि नौका धीरे-धीरे समंदर में डूब रही है और उसके ऊपर का कुछ हिस्सा ही दिखाई दे रहा है.
इसमें राहतकर्मी खिड़की से छात्रों को बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं.
रिपोर्टों में कहा गया है कि नौका ने ब्यूंगपूंग द्वीप से समंदर में 20 किलोमीटर दूर से ख़तरे के संकेत दिए.
उधर, नौका पर सवार छात्रों के नाराज़ परिजनों का कहना है कि जब मौसम ख़राब था तो नौका को क्यों सफर पर भेजा गया?
एक यात्री ने वाईटीएन न्यूज़ चैनल को बताया, "हमने एक बहुत तेज़ आवाज़ सुनी और नौका रुक गई. नौका एक तरफ़ झुक गई और गिरने से बचने के लिए हमें सीटों को पकड़ना पड़ा."
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












