ओडिशा में नाव डूबी, 13 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, PTI
- Author, संदीप साहू
- पदनाम, भूवनेश्वर, ओडिशा से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
ओडिशा के संभलपुर ज़िले में हीराकूद बांध में रविवार दोपहर एक नाव डूब जाने से कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और 16 अन्य अभी भी लापता हैं.
अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुई नौका में लगभग 120 लोग सवार थे जिनमें से क़रीब 90 लोगों को बचा लिया गया है.
राज्य के राहत आयुक्त पीके महापात्रा ने बीबीसी को बताया कि कल देर रात एक शव निकाला गया था जबकि चार शव सोमवार सवेरे निकाले गए.
इससे पहले रविवार को दस शव निकाले गए थे. महापात्रा ने बताया कि राहत कार्य अब भी जारी है लेकिन घटना के 24 घंटे बाद अब किसी के बचे होने की संभावना कम है.
ये सभी लोग संभलपुर के लायंस क्लब के सदस्य और उनके परिवार के लोग थे जो यहां पिकनिक मनाने आए थे.
हादसा तब हुआ जब ये सभी लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे.
राहत काम में दिक्कत
नौका में सवार एक एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि नौका में ज़रूरत से अधिक लोग सवार थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
महापात्रा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में 'ओडिशा डिज़ास्टर रिस्पोंस एक्शन फोर्स' और फॉयर सर्विस के जवानों को लगाया गया है. साथ ही हेलीकॉप्टरों को भी काम पर लगाया गया है.

इमेज स्रोत, PTI
इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए घोषणा की है कि घायलों के इलाज का पूरा ख़र्च राज्य सरकार उठाएगी. सरकार ने साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर डेढ लाख रुपए देने की घोषणा की है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












