कांग्रेस की नई सूची, वाराणसी अब भी ख़ाली

इमेज स्रोत, Getty
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी कर दी है. मगर इस बार भी कांग्रेस की ओर से वाराणसी सीट के लिए किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है.
वाराणसी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं.
नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से सबकी निगाहें इस सीट पर हैं.
कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है उनमें से हुगली निर्वाचन क्षेत्र से प्रीतम घोष को टिकट दिया है जबकि औरगांबाद से नितिन पाटिल को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
पंजाब के फतेहपुर से साधु सिंह धरमसोत और भरतपुर से डॉ. संजय यादव के नाम की घोषणा की गई है.
पार्टी ने कनार्टक के हावेरी से सलीम अहमद और धारवाड़ से विनय कुलकर्णी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा पंजाब के फिरोजपुर से सुनील कुमार जाखड़, राजस्थान के भरतपुर से डॉ. संजय यादव को खड़ा किया गया है.
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद सीट से कांग्रेस ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी को प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस वाराणसी से नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर देने का इरादा कई बार जता चुकी है.
मीडिया में दिग्विजय सिंह और स्थानीय नेता अजय राय के वाराणसी से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर ख़बरे आई थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












