मोदी से बहस को तैयार, राहुल सक्षम: कांग्रेस

इमेज स्रोत, BBC World Service
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बहस की चुनौती दी है.
पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि उनकी पार्टी मोदी से किसी भी मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं.
मोदी की तरफ़ से आए दिन तीखे हमलों का सामना करने वाली कांग्रेस ने सवाल किया कि मोदी प्रेस कांफ्रेस क्यों नहीं करते हैं जिसमें पत्रकार उनसे खुल कर सवाल कर सकें.
आनंद शर्मा ने कहा, “मोदी देश की राजधानी और हर राज्य की राजधानी में पत्रकार सम्मेलन करें, जहां पत्रकार उनसे सवाल कर सकें.”
चुनाव पूर्व होने वाले सर्वेक्षणों में भारतीय जनता पार्टी और मोदी की लोकप्रियता बढ़ने की बात कही जा रही है. लेकिन आनंद शर्मा ने कहा कि अगर वो इतने ही लोकप्रिय हैं तो क्यों दो दो सीटों से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं.
हर हर मोदी पर आपत्ति
मोदी आम चुनावों के मद्देनज़र देश भर में रैलियां कर रहे हैं जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर परिवारवाद के मुद्दों पर कांग्रेस और यूपीए सरकार उनके निशाने पर होती है.
आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बहस के लिए तैयार है. आनंद शर्मा के अनुसार, “जहां तक बहस की बात है तो हम इसके लिए तैयार हैं. राहुल गांधी सक्षम हैं. ये गलतफ़हमी नहीं होनी चाहिए.”

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि जब पत्रकारों ने उसने पूछा कि क्या वो राहुल बनाम मोदी की बहस की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, “मैं अपनी बात कर रहा हूं. मैंने कहा, हम तो तैयार हैं.”
उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि भारत में संसदीय प्रणाली है, न कि राष्ट्रपति शासन प्रणाली. उनके अनुसार देश का प्रधानमंत्री कौन होगा, ये फैसला चुनाव के बाद चुने हुए सांसद तय करेंगे.
उन्होंने वाराणसी में हर हर मोदी का नारा लगाने के लिए भी भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की. मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












