चुनावी अखाड़े में नहीं उतरेंगे चिदंबरम

इमेज स्रोत, AFP
लोककसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को 50 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. वित्त मंत्री पी चिदंबरम इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.
चिदंबरम के बेटे कार्ती को शिवगंगा से टिकट दिया गया है. पी चिदंबरम वर्तमान में इसी सीट से सांसद हैं.
कांग्रेस ने इस बार मणिशंकर अय्यर को भी चुनाव में उतारा है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को मध्य प्रदेश के विदिशा से उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से भाजपा की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज सांसद हैं.
दक्षिणी दिल्ली से रमेश कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट मिला है. ये दोनों इन्हीं क्षेत्रों से सांसद हैं.
सातों सीटों पर उम्मीदवार
इस तरह से कांग्रेस ने अब दिल्ली की सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
पटना साहिब से कुणाल सिंह जबकि जद—यू से निष्कासित सांसद पूर्णमासी राम बिहार के गोपालगंज से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.
उत्तर प्रदेश में सम्भल से आचार्य प्रमोद कृष्णन जबकि बिहार में हाजीपुर से संजीव टोनी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद लाल सिंह की जगह उधमपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे जबकि जम्मू से मदन लाल शर्मा पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












