कांग्रेस की पहली लिस्ट में अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी

सोनिया गांधी

इमेज स्रोत, INC

इमेज कैप्शन, सोनिया गांधी रायबरेली से ही मैदान में हैं.

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 194 उम्मीदावारों के नाम हैं.

जहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से लड़ेंगी तो राहुल गांधी अमेठी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

अमिता सिंह सुलतानपुर से तो केंद्रीय मंत्री सलमान ख़ुर्शीद अपने पुराने क्षेत्र फर्रुख़ाबाद से चुनाव लडेंगे.

हाल में ही भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जाने वाली करूणा शुक्ला को छ्त्तीसगढ़ में बिलासपुर से मैदान में उतारा गया है.

करूणा शुक्ला बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी हैं.

हालांकि कई दूसरे राजनीतिक दलों जैसे बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और यहां तक की हाल में मैदान में आई आम आदमी पार्टी ने कई क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है.

प्रमुख उम्मीदवार

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>