कानपुर: जनता ने पार्षद को धकेला कूड़े में

इमेज स्रोत, ROHIT GHOSH
- Author, रोहित घोष
- पदनाम, कानपुर से बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
कानपुर के पटेल नगर इलाक़े के लोगों ने ऊंचे होते जा रहे कूड़े के ढेर और उमड़ती हुई नालियों से परेशान होकर वहां के पार्षद को कूड़े के ढेर पर धकेल दिया. यही नहीं, पार्षद मनोज यादव को एक घंटे तक बंधक बना कर रखा गया.
इलाक़े के पार्षद मनोज यादव ने जब <link type="page"><caption> कूड़ा उठाने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/03/120310_ngo_award_pa.shtml" platform="highweb"/></link> और नाली साफ़ करने का वादा किया तब लोगों का ग़ुस्सा शांत हुआ.








