महाराष्ट्र: बस हादसे में 10 लोगों की मौत

माल्सहेज घाट के पास 2 जनवरी को हुई दुर्घटनास्थल पर खड़ी एक एंबुलेंस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पुणे की तरफ़ जा रही एक बस के पलट जाने से दस यात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए.

यह हादसा पुणे-सतारा रोड पर खामबटकी घाट के पास सोमवार देर रात हुआ. मरने वालों में दो लोग पुणे के थे.

खंडाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बस में सवार लोग गुजराती थे और बस पर गुजरात का रजिस्ट्रेशन नंबर था.

उन्होंने बताया कि जब दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों की मदद के लिए कुछ गाड़ियां रुकी तो एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को खंडाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शीरवल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिछले महीने भी इस जगह पर एक टैंपो पर एक कैंटेनर के पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई थी.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>