महाराष्ट्र में बस खाई में गिरी, 27 की मौत

महाराष्ट्र में एक बस की ट्रक से टक्कर के बाद उसके खाई में गिरने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस अधिकारी रघुनाथ यादव के मुताबिक मुंबई से 160 किलोमीटर उत्तर पूर्व में मालशेज घाट के पास बस का ड्राइवर टक्कर के बाद नियंत्रण खो बैठा जिससे ये दुर्घटना हुई.
ये दुर्घटना ठाणे जिले के एक मशहूर पिकनिक स्थल के पास हुई.
शुरुआती रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 11 बताई गई थी लेकिन दुर्घटना के बाद अब तक 27 शव निकाले जा चुके हैं. पुलिस अधिकारी यादव के मुताबिक हादसे में सात अन्य लोग ज़ख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है.
सड़क दुर्घटना
बचावकर्मी अब भी कई यात्रियों की तलाश कर रहे हैं क्योंकि जानकारी के मुताबिक बस में 40 लोग सफ़र कर रहे थे.
भारत में सड़क हादसों का रिकॉर्ड दुनियाभर में सबसे ख़राब है जहां हर साल औसतन एक लाख 10 हज़ार लोग ऐसे हादसों में मारे जाते हैं.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक साल 2012 में 140,000 लोग सड़क हादसों में मारे गए थे.
यानी हर घंटे 16 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
ज्यादातर हादसों के लिए गैरजिम्मेदाराना ड्राइविंग, खराब सड़कें और पुरानी गाड़ियों को जिम्मेदारा ठहराया जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












