पंजाब में सड़क हादसा: 20 की मौत

ब्रेक फेल होने से हुआ पंजाब में ट्रक एक्सीडेंट (फाइल फोटो)
इमेज कैप्शन, ब्रेक फेल होने से हुआ पंजाब में ट्रक एक्सीडेंट (फाइल फोटो)

होशियारपुर के पास एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 20 लोग मारे गए और 35 ज़ख़्मी हो गए. हादसा मिनी ट्रक के सौ फुट गहरी खाई में गिरने से हुआ.

इस मिनी ट्रक में हिन्दू श्रृद्धालू सवार थे.

पुलिस अधिकारी सुखचैन सिंह गिल ने कहा, ''दुर्घटना तब हुई जबकि ब्रेक फ़ेल होने के बाद ट्रक का चालक नियंत्रण खो बैठा.''

ये हादसा होशियारपुर से 22 किलोमीटर दूर चिंतपूर्णी मार्ग पर मंगूवाल के पास तीखे मोड़ पर हुआ, जो एक गहरी खाई से लगा हुआ है.

सिंह का कहना है कि नई दिल्ली से 380 किलोमीटर दूर होशियारपुर में हुई इसदुर्घटना में घायल होने वालों में ड्राइवर भी शामिल है.

ट्रक पर सवार थे 60 श्रृद्धालू

मिनी ट्रक पर क़रीब 60 श्रृद्धालू सवार थे. वो चिंतापूर्णी से कपूरथला जा रहे थे.

मंगूवाल के तीखे मोड़ के पास पहुंचने पर ही वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया.

हादसा रात में क़रीब साढ़े 11 बजे हुआ. उसके बाद कई घंटे तक बचाव कार्य चलता रहा.

घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है, लेकिन सभी की हालत ख़तरे से बाहर है.

भारत की सड़कें दुनिया की सबसे ख़तरनाक सड़कों में हैं, हर साल एक लाख 10 हज़ार लोग दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं.

ज्यादातर दुर्घटनाओं के लिए लापरवाह ड्राइविंग, ख़राब सड़कों और पुराने वाहनों को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>