असमः सड़क हादसे में तीस की मौत, ग्यारह घायल

असम पुलिस
इमेज कैप्शन, असम पुलिस के मुताबिक हादसे में तीस लोग मारे गए हैं.

असम के बारपेटा ज़िले में एक सड़क हादसे में तीस लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 लोग घायल हैं. घायलों में पाँच की हालत गंभीर है.

पुलिस के अनुसार घायलों को बारपेटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

कुछ घायलों को गुवाहाटी भी रेफ़र किया गया है.

बारपेटा के पुलिस अधीक्षक शिवप्रसाद ने बीबीसी को बताया, "सुबह चार बजकर चालिस मिनट पर दो छोटी गाड़ियाँ ईट भट्टों में काम करने वाले मज़दूरों को लेकर रंगिया की ओर जा रहीं थीं. गुवाहाटी से बंगाल की ओर ग़लत दिशा में जा रहे एक ट्रक ने इन गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ियों में सवार 30 लोगों की मौत हो गई जबकि बाक़ी अन्य घायल हैं."

गंभीर हालत

मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल हैं. 11 लोग घायल हैं जिनमें से पाँच की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>