बिहारः ट्रेन हादसे पर लोगों का ग़ुस्सा फूटा

बिहार के खगड़िया ज़िले के धमारा स्टेशन पर ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ नें राज्य रानी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया.

बिहार, खगड़िया, धमारा घाट स्टेशन, ट्रेन दुर्घटना
इमेज कैप्शन, बिहार के खगड़िया ज़िले के धमारा घाट स्टेशन से गुजरती राज्य रानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से 27 लोगों की मौत हो गई.
बिहार, खगड़िया, धमारा घाट स्टेशन, ट्रेन दुर्घटना
इमेज कैप्शन, खगड़िया और सहरसा जिले की सीमा पर स्थित धमारा घाट स्टेशन पर उग्र भीड़ ने राज्य रानी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया.
बिहार, खगड़िया, धमारा घाट स्टेशन, ट्रेन दुर्घटना
इमेज कैप्शन, राज्य रानी एक्सप्रेस के दोनो ड्राइवरों की नाराज़ लोगों ने पिटाई की, लेकिन उनकी स्थिति ख़तरे से बाहर बताई जा रही है.
बिहार, खगड़िया, धमारा घाट स्टेशन, ट्रेन दुर्घटना
इमेज कैप्शन, लोगों में इस बात का गुस्सा है कि न तो हॉर्न बजाया गया और न ही ट्रेन की रफ़्तार कम की गई.
बिहार, खगड़िया, धमारा घाट स्टेशन, ट्रेन दुर्घटना
इमेज कैप्शन, धमारा घाट स्टेशन के पास कात्यायनी स्थान मंदिर में हर सोमवार को बड़ा मेला लगता है जिससे वहां बहुत भीड़भाड़ थी.
बिहार, खगड़िया, धमारा घाट स्टेशन, ट्रेन दुर्घटना
इमेज कैप्शन, ट्रेन दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाते हुए लोग.
बिहार, खगड़िया, धमारा घाट स्टेशन, ट्रेन दुर्घटना
इमेज कैप्शन, हादसे के बाद जलती हुई ट्रेन की तस्वीर लेता एक व्यक्ति
बिहार, खगड़िया, धमारा घाट स्टेशन, ट्रेन दुर्घटना
इमेज कैप्शन, हादसे के बाद भीड़ ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. ट्रेन के कई डिब्बे जल गए हैं.
बिहार, खगड़िया, धमारा घाट स्टेशन, ट्रेन दुर्घटना
इमेज कैप्शन, हादसे को बाद लोगों की भीड़ स्टेशन पर खड़ी जलती ट्रेन के आगे से गुजरते हुए.