बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस में आग

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में शनिवार सुबह नांदेड़ जाने वाली बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस की बोगी में आग लग गई. इस हादसे में 23 लोग मारे गए हैं, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं.

ट्रेन में लगी आग, बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में शनिवार सुबह नांदेड़ जाने वाली बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस की बोगी में आग लग गई. राहत के सदस्य स्ट्रेचर हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति को ले जाते हुए.
ट्रेन में लगी आग, बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस
इमेज कैप्शन, इस हादसे में 23 लोग मारे गए हैं, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को पुट्टापर्थी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रेन में लगी आग, बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस
इमेज कैप्शन, आग इंजन से चार कोच पीछे एयरकंडीशंड बी-1 कोच में लगी और बहुत तेज़ी से फ़ैली. कोच अटेंडेंट ने फायर एक्सट्विंगिशर से आग बुझाने की कोशिश की, पर वह नाकाम रहे.
ट्रेन में लगी आग, बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस
इमेज कैप्शन, बचाव दल के सदस्य खिड़की के रास्ते बोगी के अंदर जाने का प्रयास करते हुए.
ट्रेन में लगी आग, बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस
इमेज कैप्शन, ट्रेन में आग लगने के बाद बहुत धुआँ भी उठने लगा. फिलहाल आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है.