महाराष्ट्रः लग्ज़री बस में लगी आग, आठ की मौत

इमेज स्रोत, AP
मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर एक गैस सिलेंडरों से भरे एक टैंकर और लग्ज़री बस की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए.
ठाणे पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक दुर्घटना मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मनोर पुलिस थानाक्षेत्र में कुडी गाँव के पास हुई.
अहमदाबाद की ओर जा रहे गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक को पीछे से आ रही लग्ज़री बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के कारण बस में आग लग गई. घटना के वक़्त बस के यात्री सोए हुए थे.
बस के ड्राइवर और सात यात्रियों की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. घायलों को मनोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शव जले होने के कारण अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








